चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि सरकार ने योग के प्रचार प्रसार के लिए योग आयोग बनाने का फैसला किया गया है. जिसकी जल्दी घोषणा की जाएगी ताकि आम जनता को योग के फायदे मिल सके.
हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस बार रोहतक में 21 हजार लोगों के साथ योग दिवस मनाने का लक्ष्य रखा गया है. योग दिसव में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रो में योग दिवस मनाया जाएगा.