ETV Bharat / state

फतेहाबाद: सीएम की रैली में VIP एंट्री के लिए पहुंचे सांड ! - बीजेपी

इतने सांडो को देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जैसे-तैसे सांडो को रैली स्थल से दूर भगाया. यहां तक कि एसएचओ भी सांडो के पीछे भागते दिखाई दिये.

सीएम की रैली में सांड
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 7:48 AM IST

फतेहाबाद: यहां सीएम मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. लेकिन उनसे पहले ही कई सांड वीआईपी एंट्री पर जाकर खड़े हो गए. इतने सांडो को देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जैसे-तैसे सांडो को रैली स्थल से दूर भगाया. यहां तक कि एसएचओ भी सांडो के पीछे भागते दिखाई दिये.

क्लिक कर वीडियो में देखें कैसे सांडो को भगाया गया
प्रशासन के दावे फेल
फतेहाबाद प्रशासन लगातार दावा करता है कि फतेहाबाद जिला कैटल फ्री है. लेकिन इस तरह सीएम की रैली स्थल पर पहुंचे इतने सारे सांडो ने उन सब दावों की हवा निकाल दी. खास कर जब सीएम की रैली में इस तरह आवारा पशु पहुंच सकते हैं तो बाकी वक्त शहर का क्या हाल होता होगा ये समझना मुश्किल नहीं है.

फतेहाबाद: यहां सीएम मनोहर लाल बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. लेकिन उनसे पहले ही कई सांड वीआईपी एंट्री पर जाकर खड़े हो गए. इतने सांडो को देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जैसे-तैसे सांडो को रैली स्थल से दूर भगाया. यहां तक कि एसएचओ भी सांडो के पीछे भागते दिखाई दिये.

क्लिक कर वीडियो में देखें कैसे सांडो को भगाया गया
प्रशासन के दावे फेल
फतेहाबाद प्रशासन लगातार दावा करता है कि फतेहाबाद जिला कैटल फ्री है. लेकिन इस तरह सीएम की रैली स्थल पर पहुंचे इतने सारे सांडो ने उन सब दावों की हवा निकाल दी. खास कर जब सीएम की रैली में इस तरह आवारा पशु पहुंच सकते हैं तो बाकी वक्त शहर का क्या हाल होता होगा ये समझना मुश्किल नहीं है.
Intro:Body:

FATEHABAD SAAND IN CM RAILLY


Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.