चंडीगढ़: प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ थ्री-टीयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है. ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सभी मतदान केंद्रों से लाकर निर्धारित स्ट्रन्ग रूमों में रखी गई हैं, जहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा चैबीसों घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है.
थ्री-टियर सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के लिहाज से पहली पंक्ति में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को स्ट्रांग रूमों के बाहर तैनात किया गया है, दूसरी में हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल और तीसरी पंक्ति में जिला पुलिस के जवान ईवीएम की सिक्योरिटी में रहेंगे.
38 स्थानों पर 90 स्ट्रॉन्ग रूम
ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 38 स्थानों पर 90 स्ट्रॉन्ग रूम स्थापित किए गए हैं. उल्लेखीय है कि राज्य में स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई ईवीएम को मतगणना के लिए 23 मई को खोला जाएगा.
शांतिपूर्वक चुनाव के लिए डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई
वहीं हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सभी अधिकारियों और जवानों द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने पर बधाई दी है. जारी एक संदेश में, यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी और ऊर्जावान गश्त के चलते ही चुनाव को सफलतापूर्वक और घटना मुक्त तरीके से संपन्न करवाया गया है.