ETV Bharat / state

'गधे से प्रेरणा लेते हैं बीजेपी नेता' - पीएम मोदी

हम बीजेपी के लोग गधे से प्रेरणा लेते हैं. जैसे गधा काम करते-करते नहीं थकता वैसे ही हम कितना भी काम कर लें, कभी नहीं थकते.

भिवानी में कांग्रेस पर वार
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:39 PM IST

भिवानी: लोकसभा चुनाव के लिए इस वक्त चुनाव प्रचार उरूज पर है. आज भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने नामांकन किया.उनके इस नामांकन में सीएम मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मनीष ग्रोवर मौजूद रहे. इस दौरान सीएम से लेकर तमाम नेताओं ने कांग्रेस पर जंकर हमला बोला.

सीएम ने राहुल गांधी को कहा पप्पू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के दो टुकड़े करा दिये थे और अगर आज भी देश बंट जाये तो कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को पप्पू के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.

मनोहर लाल ने राहुल को क्या कहा क्लिक कर सुनिये

रामबिलास बोले गधे से लेते हैं प्रेरणा

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम बीजेपी के लोग गधे से प्रेरणा लेते हैं. जैसे गधा काम करते-करते नहीं थकता वैसे ही हम कितना भी काम कर लें, कभी नहीं थकते. रामबिलास शर्मा ने पूर्व सीएम हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक बार हुड्डा ने मुझसे कहा था कि गुजरात के गधे बहुत अच्छे होते हैं तब मैंने उनसे कहा था कि गुजरात के गधे दुलत्ती भी अच्छी मारते हैं.

क्लिक कर सुनिया गधे पर दिया रामबिलास शर्मा का बयान

'कांग्रेस ने कश्मीरी से बनवाया घोषणापत्र'

भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद धर्मवीर सिंह ने नामांकन के बाद कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर चुटकी ली और कहा कि लगता है राहुल गांधी ने इस बार घोषणापत्र किसी कश्मीरी से बनवा लिया है.

भिवानी: लोकसभा चुनाव के लिए इस वक्त चुनाव प्रचार उरूज पर है. आज भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने नामांकन किया.उनके इस नामांकन में सीएम मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मनीष ग्रोवर मौजूद रहे. इस दौरान सीएम से लेकर तमाम नेताओं ने कांग्रेस पर जंकर हमला बोला.

सीएम ने राहुल गांधी को कहा पप्पू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के दो टुकड़े करा दिये थे और अगर आज भी देश बंट जाये तो कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को पप्पू के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.

मनोहर लाल ने राहुल को क्या कहा क्लिक कर सुनिये

रामबिलास बोले गधे से लेते हैं प्रेरणा

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हम बीजेपी के लोग गधे से प्रेरणा लेते हैं. जैसे गधा काम करते-करते नहीं थकता वैसे ही हम कितना भी काम कर लें, कभी नहीं थकते. रामबिलास शर्मा ने पूर्व सीएम हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक बार हुड्डा ने मुझसे कहा था कि गुजरात के गधे बहुत अच्छे होते हैं तब मैंने उनसे कहा था कि गुजरात के गधे दुलत्ती भी अच्छी मारते हैं.

क्लिक कर सुनिया गधे पर दिया रामबिलास शर्मा का बयान

'कांग्रेस ने कश्मीरी से बनवाया घोषणापत्र'

भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद धर्मवीर सिंह ने नामांकन के बाद कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर चुटकी ली और कहा कि लगता है राहुल गांधी ने इस बार घोषणापत्र किसी कश्मीरी से बनवा लिया है.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 18APRIL_MANOHAR LAL CM
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 18 अप्रैल।
धर्मबीर सिंह के नामांकन के बाद विजय संकल्प सभा में सीएम सहित दो मंत्री रहे मौजूद
राहुल गांधी ने किसी कश्मीरी से बनवाया है घोषणा पत्र : धर्मबीर
हम गधों से काम करना सीखते हैं, गधे काम करते थकते नहीं : रामबिलास
कांग्रेस ने करवाए देश के टुकड़े, नेहरू की गलती से लगी धारा-370 : सीएम
लोग कहते हैं भ्रष्टाचार के भाव बढ़े, डर से बढ़े भाव : सीएम
    भिवानी पहुचे सीएम मनोहरलाल ने कहा कि राष्ट्रवाद का मुद्दा कांग्रेस की जड़े खोदेगा। वो यहां सांसद धर्मबीर एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के नामांकन के बाद आयोजित सभा में पहुंचे थे। उन्होंने धारा 370 को जवाहरलाल नेहरू की गलती बताते हुए राहुल गांधी को पप्पू बताया और कांग्रेस के गरीबी हटाओ नारे पर कटाक्ष किया। वही शिक्षा मंत्री गधों से काम करने की सीख लेने की बात कही तो धर्मबीर ने कांग्रेस का घोषणा पत्र किसी कश्मीरी से बनवाने का आरोप लगाया।
    बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सासंद धर्मबीर सिंह को लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारा है। धर्मबीर सिंह भाजपा के पहले प्रत्याशी है, जिसने सबसे पहले अपना नामांकन भरा। उनके नामांकन के दौरान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा मौजूद रहे। इसके बाद चौ. सुरेन्द्र सिंह पार्क के सामने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें खुद सूबे के मुखिया मनोहरलाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, विधायक घनश्याम सर्राफ, सुखविंद्र श्योराण, बिशंभर वाल्मिकी, जेपी दलाल सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।
    अपने संबोधन में सीएम मनोहरलाल ने सबसे पहले पंडाल से पुलिस कर्मचारियों को हटाया और कहा कि हमारे व कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश के टुकड़े किए हैं कश्मीर में धारा-370 जवाहरलाल नेहरू की गलती है। उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि पहले कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू, फिर इंदिरा व राजीव गांधी और अब उनका पप्पू बेटा राहुल गांधी गरीबी हटाने का नारा देते हैं, लेकिन इन्होंने हमेशा अपनी और अपने नजदीकियों की गरीबी दूर की है। मनोहरलाल ने आज कांग्रेस नेताओं के घरों में छापेमारी के दौरान करोड़ों रूपये बरामद हो रहे हैं, लेकिन हमने जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोग कहते है कि भ्रष्टाचार के रेट बढ़ गए, लेकिन ये रेट डर के चलते बढ़े हैं। सीएम ने दावा किया कि हमने तबादलों अध्यापकों के तबादलों के दलालों को खत्म किया और अब भर्ती और बदली में कोई भ्रष्टाचार नहीं है। उन्होंने एक बार फिर नारा दिया कि 23 मई कांग्रेस गई।
    वही अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने एक बार फिर अटपटा बयान दिया और कहा कि हम गधों से काम करने की सीख लेते है, क्योंकि गधे काम करते हुए थकते नहीं। शर्मा ने कहा कि देश पर पहले भी पाकिस्तान के आतंकी हमले करते थे, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं होती थी, पर पीएम मोदी ने कहा दिया है कि तीसरी बार पाक ने गलती की तो तिरंगा लाहौर में गाड़े देंगें। शर्मा ने एक बार हरियाणवी में मजाकिया लहजे में कहा कि हमने भाई (धर्मबीर) को बान बैठा दिया पर, सीएम ना कभी बान बैठे ना बैठाएंगें, क्योंकि ये ऐसे (कंवारे) रहने में ही ज्यादा काम करते हैं। वही सांसद एवं प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने कहा कि मोदी सेना को मजबूत कर रहे हैं और कांग्रेस कमजोर। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी मोदी को हटाना चाहते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने किसी कश्मीरी से घोषणा पत्र बनवाया है।
    इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए सीएम मनोहरलाल ने विपक्ष द्वारा मुद्दों को छोड़ राष्ट्रवाद के राग के अलाप के आरोपों पर कहा कि हमने गरीब व किसान के जीवन बदलने के काम किए। रोजगार देने व उद्योग लगाने के काम किए। पर कांग्रेस इस राष्ट्रवाद को छोटा मानकर दरकिनार ना करे, क्योंकि ये राष्ट्रवाद कांग्रेस की जड़े खोदेगा। सीएम ने कहा कि हमने चार साल में जो पारदर्शिता दिखाई वो कांग्रेस की चार पीढियां भी नहीं दिखा सकती। वही प्रदेश में गठबंधन की चर्चारों पर मनोहरलाल ने पलटवार किया और कहा कि गठबंधन वो करता है, जिसकी जमीन खिसक गई हो। सीएम ने साफ किया कि सभी प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद फसलों की गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.