ETV Bharat / state

चंडीगढ़: झाड़ियों में मिला शव, हत्या की आशंका

डड्डू माजरा स्थित जंगल में बीते 5 दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

झाड़ियों में मिला शव
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:19 AM IST

चंडीगढ़: डड्डू माजरा स्थित जंगल में बीते 5 दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल भिजवा दिया. प्रारंभिक जांच में मृतक युवक के सिर और आंख पर मिले चोट के निशान से पुलिस को मामले में हत्या की आशंका लग रही है. हालांकि युवक को आई चोटें पुरानी नजर आ रही हैं.

साथ ही शरीर पर अन्य किसी भी जगह चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पहचान डड्डूमाजरा निवासी शेर सिंह (32) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शेर सिंह पेशे से पेंटर था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उनका कहना है कि पांच दिन पहले शेर सिंह घर से काम पर गया था और तब से घर नहीं लौटा. उन्होंने रिश्तेदारों के साथ शेर सिंह की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.

वहीं पुलिस हत्या से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर से नमूने लेकर तफ्तीश की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि ये मामला हत्या का है या हादसा. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

चंडीगढ़: डड्डू माजरा स्थित जंगल में बीते 5 दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल भिजवा दिया. प्रारंभिक जांच में मृतक युवक के सिर और आंख पर मिले चोट के निशान से पुलिस को मामले में हत्या की आशंका लग रही है. हालांकि युवक को आई चोटें पुरानी नजर आ रही हैं.

साथ ही शरीर पर अन्य किसी भी जगह चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पहचान डड्डूमाजरा निवासी शेर सिंह (32) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शेर सिंह पेशे से पेंटर था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उनका कहना है कि पांच दिन पहले शेर सिंह घर से काम पर गया था और तब से घर नहीं लौटा. उन्होंने रिश्तेदारों के साथ शेर सिंह की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.

वहीं पुलिस हत्या से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर से नमूने लेकर तफ्तीश की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि ये मामला हत्या का है या हादसा. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

5 दिनों से लापता युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी


चंडीगढ़। डडडूमाजरा स्थित जंगल में बीते 5 दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 अस्पताल भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक युवक के सिर और आंख पर मिले चोट के निशान से पुलिस को मामले में हत्या की आशंका लग रही है।
हालांकि युवक को आई चोटें पुरानी नजर आ रही हैं ।
साथ ही शरीर पर अन्य किसी भी जगह चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं । मृतक की पहचान डडडूमाजरा निवासी शेर सिंह (32) के रूप में हुई। पुलिस हत्या से जोडकर मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर से नमूने लेकर तफ्तीश की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है की यह मामला हत्या का है या हादसा। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।


जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शेर सिंह पेशे से पेंटर था। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उनका कहना है कि पांच दिन पहले शेर सिंह घर से काम पर गया था और तब से घर नहीं लौटा। उन्होंने रिश्तेदारों के साथ शेर सिंह की तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था। सोमवार को जंगल के बाहर खेल रहे बच्चों की नजर जैसे ही झाडियों में पडे शेर सिंह के शव पर पडी तो वे शव को देखकर चिल्ला उठे। लोगों ने शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल के बारे में जांच की और मोबाइल की टावर लोकेशन और सीडीआर से आखरी कॉल के बारे में तफ्तीश जारी रखी। पुलिस का कहना है कि शेर सिंह के साथ पेंटर का काम करने वाले, उसके जानकार या आखरी बार मुलाकता करने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.