चंडीगढ़: डड्डू माजरा स्थित जंगल में बीते 5 दिनों से लापता युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल भिजवा दिया. प्रारंभिक जांच में मृतक युवक के सिर और आंख पर मिले चोट के निशान से पुलिस को मामले में हत्या की आशंका लग रही है. हालांकि युवक को आई चोटें पुरानी नजर आ रही हैं.
साथ ही शरीर पर अन्य किसी भी जगह चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. मृतक की पहचान डड्डूमाजरा निवासी शेर सिंह (32) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक शेर सिंह पेशे से पेंटर था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उनका कहना है कि पांच दिन पहले शेर सिंह घर से काम पर गया था और तब से घर नहीं लौटा. उन्होंने रिश्तेदारों के साथ शेर सिंह की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था.
वहीं पुलिस हत्या से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने मौके पर से नमूने लेकर तफ्तीश की. पुलिस का कहना है कि फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि ये मामला हत्या का है या हादसा. मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.