चंडीगढ़: कांग्रेस ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पर आचार संहिता का उल्लघंन करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल पर कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है.
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेश कोना, मीडिया को-ऑर्डीनेटर राकेश सोंधी, निशांत प्रभाकर, अमर चावला, मुकेश बिट्टू सेमते कई नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायत पत्र सौंपा और राजेश दुग्गल को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल का नामांकन रद्द करने की मांग की गई है.