चंडीगढ़: कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने मनोहर लाल सरकार पर वन क्षेत्र की जमीन को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया है. तंवर के मुताबिक अरावली में वन क्षेत्र की जमीन को बेचकर बीजेपी के करीबियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.
8 जून को हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट जारी करके फरीदाबाद में करोड़ों की जमीन का घोटाला होने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने दावा किया कि शामिल होने वालों में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि शामिल है. ग्रामीणों से 400 एकड़ जमीन एक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से ली गई है.
-
फरीदाबाद में करोड़ों की जमीन का घोटाला सामने आया है। शामिल होने वालों में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि शामिल हैं। ग्रामीणों से 400 एकड़ जमीन एक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से ली गई है,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/CgEbKXwJQ9
">फरीदाबाद में करोड़ों की जमीन का घोटाला सामने आया है। शामिल होने वालों में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि शामिल हैं। ग्रामीणों से 400 एकड़ जमीन एक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से ली गई है,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019
https://t.co/CgEbKXwJQ9फरीदाबाद में करोड़ों की जमीन का घोटाला सामने आया है। शामिल होने वालों में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि शामिल हैं। ग्रामीणों से 400 एकड़ जमीन एक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से ली गई है,
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019
https://t.co/CgEbKXwJQ9
वहीं कुछ देर बाद हरियाणा कांग्रेस ने एक और ट्वीट जारी किया. जिसमें ये बताया गया कि ये वन क्षेत्र की जमीन है. इसमें जिस प्रवीण कुमार शर्मा का नाम आया है, वो एक कंपनी को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे आचार्य बालकृष्ण कंट्रोल करते हैं. कंपनी का नाम है- हर्बो वेद ग्राम प्राइवेट लिमिटेड
-
ये वन क्षेत्र की जमीन है। इसमें जिस प्रवीण कुमार शर्मा का नाम आया है, वो एक कंपनी को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे आचार्य बालकृष्ण जी कंट्रोल करते हैं। कंपनी का नाम है- हर्बो वेद ग्राम प्राइवेट लिमिटेड :
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये वन क्षेत्र की जमीन है। इसमें जिस प्रवीण कुमार शर्मा का नाम आया है, वो एक कंपनी को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे आचार्य बालकृष्ण जी कंट्रोल करते हैं। कंपनी का नाम है- हर्बो वेद ग्राम प्राइवेट लिमिटेड :
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019ये वन क्षेत्र की जमीन है। इसमें जिस प्रवीण कुमार शर्मा का नाम आया है, वो एक कंपनी को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे आचार्य बालकृष्ण जी कंट्रोल करते हैं। कंपनी का नाम है- हर्बो वेद ग्राम प्राइवेट लिमिटेड :
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 8, 2019
मामला सुर्खियों में आने के बाद आज अशोक तंवर ने ट्वीट करके फिर से जमीन घोटाला होने की बात दोहराई है. तंवर के मुताबिक फरीदाबाद के कोट गांव की कीमती 400 एकड़ जमीन भाजपा सरकार पतंजलि कंपनी को लेकर हरियाणा में सबसे बड़ा घोटाला करने जा रही है. आज ग्रामीणों ने बताया कि यहां की जमीन को खरीद, बेच नहीं सकते और न ही उसमें व्यावसायिक कार्य हो सकते हैं. फिर भाजपा को इस जमीन को बेचने में क्या दिलचस्पी है.
-
फरीदाबाद के कोट गांव की कीमती 400 एकड़ जमीन भाजपा सरकार पतंजलि कंपनी को लेकर हरियाणा में सबसे बड़ा घोटाला करने जा रही है।आज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की जमीन को खरीद, बेच नहीं सकते और न ही उसमें व्यावसायिक कार्य हो सकते है फिर भाजपा को इस जमीन को बेचने में क्या दिलचस्पी? pic.twitter.com/l78F7B61pf
— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) June 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फरीदाबाद के कोट गांव की कीमती 400 एकड़ जमीन भाजपा सरकार पतंजलि कंपनी को लेकर हरियाणा में सबसे बड़ा घोटाला करने जा रही है।आज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की जमीन को खरीद, बेच नहीं सकते और न ही उसमें व्यावसायिक कार्य हो सकते है फिर भाजपा को इस जमीन को बेचने में क्या दिलचस्पी? pic.twitter.com/l78F7B61pf
— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) June 10, 2019फरीदाबाद के कोट गांव की कीमती 400 एकड़ जमीन भाजपा सरकार पतंजलि कंपनी को लेकर हरियाणा में सबसे बड़ा घोटाला करने जा रही है।आज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की जमीन को खरीद, बेच नहीं सकते और न ही उसमें व्यावसायिक कार्य हो सकते है फिर भाजपा को इस जमीन को बेचने में क्या दिलचस्पी? pic.twitter.com/l78F7B61pf
— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) June 10, 2019