चंडीगढ़: हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी-कांग्रेस और इनेलो ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन जेजेपी-आप गठबंधन अब तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया है.
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी अपने सभी 10 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है. वहीं कांग्रेस और इनेलो 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. लेकिन कुछ दिन पहले ही गठबंधन करने वाली जेजेपी और आप अब तक अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार नहीं पाई है. माना जा रहा है कि जेजेपी-आप गठबंधन आज अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही 7-3 के फॉर्मूले पर गठबंधन करने वाली जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच में कांग्रेस ने आकर मामले को उलझा दिया.
दरअसल बुधवार को खबरें आई कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की. जिसके बाद गठबंधन की चर्चा तेज हो गई, लेकिन शाम होते-होते आप नेता संजय सिंह ने गठबंधन के सभी कयासों को खत्म कर दिया. वहीं बुधवार को ही जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला पहले ही कह चुके थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा.
ऐसे में अब उम्मीद है कि आज आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी. आपको बता दें कि हरियाणा में 12 मई को वोटिंग होगी.