करनालः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी कड़ी में करनाल से आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल भी पार्टी प्रचार में जुट गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृष्ण अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा ठोका है.
करनाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल ने अपनी जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि उनके सामने कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया पर निशाना साधते हुए कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी से जनता नाराज है इसलिए उनके नेताओं का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार करनाल से बीजेपी से उनकी कोई फाइट नहीं है क्योंकि बीजेपी हारने वाली है. दावा करते हुए कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा में आप-जेजेपी के गठबंधन की जीत होगी.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि अगर वो सांसद बनते हैं तो सबसे पहले करनाल और पानीपत के बीच बने दो टोल नाकों को हटाने का काम करेंगे. उनका कहना है कि इन टोल नाकों से ही जनता सबसे ज्यादा परेशान है.
करनाल से आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल भले ही जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन करनाल से जीत की इस रेस में बीजेपी और कांग्रेस भी पीछे नहीं है. एक ओर जहां बीजेपी ने करनाल से संजय भाटिया को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. वहीं अगर बात करें इनेलो की तो पार्टी ने धर्मबीर पाढ़ा को ये मौका दिया है.