भिवानी: दिल्ली से चली विजय दिवस मशाल 17 जनवरी को भिवानी में आएगी. ये मशाल नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचेगी. इस दौरान 1971 की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
हिसार मिलट्री स्टेशन कार्यालय 33 डिवीजन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार वर्ष 2021, पूरे भारतवर्ष में स्वर्णिम विजय वर्ष जो कि सन 1971 में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर जीत के 50वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद: जाखल संघर्ष समिति ने कृषि कानूनों के विरोध में निकाला ट्रैक्टर मार्च
इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर, 2020 को नई दिल्ली में भारतीय सेना को जो विजय मशाल सौंपी थी, वो 17 जनवरी को भिवानी जिले में सेना द्वारा लाई जा रही है. ये मशाल शहीद स्मारक पर सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचेगी.
ये मशाल 1971 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले बहादुर सैनिकों के गांव में ले जाई जाएगी. जिला शहीद स्मारक पर 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और 1971 की जंग में हिस्सा लेने वाले बहादुर सैनिकों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा.