भिवानी: भीषण गर्मी से राहत लेने के लिए नहर में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों को तैरना नहीं आता था. घटना के समय मौजूद एक अन्य साथी युवक इन्हें बचाने के लिए नहर में उतर गया. लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था. ऐसे में अपने साथियों को बचाने के चक्कर में वह खुद डूबने लगा. गनीमत रही कि बचाने उतरे इस युवक को बचा लिया गया.
जानकारी के अनुसार बापोड़ा गांव के हरियाणा ईंट भट्टा पर काम करने वाले पांच युवक ट्रैक्टर में ईंटें लेकर गए थे. वो आसलवास मरहेटा गांव में ईंटें डालकर वापस आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोहारू रोड पर लोहानी गांव के पास नहर किनारे ट्रैक्टर खड़ा किया. इस दौरान तीन युवक शौच के लिए चले गए और दो नहर में नहाने लग गए. जब वो तीन युवक वापस आए तो उन्हें नहर में नहा रहे दोनों युवक दिखाई नहीं दिए.
पढ़ें : रोहतक में पहलवान को गोली मारने के मामले में 2 दर्जन के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी फरार
इस दौरान मोनू अपने साथियों की तलाश में नहर में उतरा तो वह भी डूबने लगा. जिसे चौथे साथी ने जैसे-तैसे नहर से बाहर निकाला. अपने साथियों को बचाने के लिए नहर में डूबते-डूबते बचा बापोड़ा गांव निवासी मोनू को नागरिक अस्पताल भिवानी लाया गया. उसने बताया कि भिवानी निवासी धर्मेंद्र व दिनोद गांव निवासी दीपक को तैरना नहीं आता था. जिनकी नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई.
पढ़ें : 1 करोड़ 10 लाख की रिश्वत लेने वाले IAS को चार दिन की पुलिस रिमांड, जानें पूरा मामला
वहीं सूचना पाकर मौक़े पर पहुंचे जुई पुलिस थाना भिवानी के एसएचओ सतीश ने बताया कि भिवानी में नहर में डूबे दो युवक धर्मेंद्र व दीपक के शवों को पुलिस के गोताखोरों की मदद से निकाला गया है. उन्होंने बताया कि सभी पांचों युवर्क इंट भट्टे पर काम करते थे. भिवानी में हादसा के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. गर्मी के मौसम में अक्सर भिवानी ही नहीं, हर जगह नहरों में नहाना जानलेवा साबित होता है. जबकि हर नहर पर चेतावनी लिखी होती है कि नहर में नहाना, कपड़े धोना, गाड़ी धोना या पशु नहलाना ना केवल मना है बल्कि कानूनी जुर्म है. इसके बावजूद लोग लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो जाते हैं.