ETV Bharat / state

लोहारू: टिड्डियों के खात्मे के लिए ड्रोन से हो रहा दवा का छिड़काव - लोहारू ड्रोन दवाई छिड़काव

भिवानी में टिड्डियों के खात्मे के लिए दो ड्रोन तैनात किए गए हैं. जो लगातार गांव में कीटनाशक और दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं.

two drones placed in bhiwani for locust attack
टिड्डियों के खात्मे के लिए भिवानी में 2 ड्रोन तैनात, कर रहे दवाई का छिड़काव
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 1:34 PM IST

भिवानी: लोहारू में टिड्डी दल के हमले के बीच लोहारू के चैहड और बिठण गांव में 2 ड्रोन तैनात किए गए हैं. इन ड्रोन के जरिए खेतों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. ये ड्रोन कृषि मंत्री जेपी दलाल के आदेशों के बाद लगाए गए हैं. जिनकी मदद से खेतों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.

भिवानी के कई गांवों में टिड्डी दल का तांडव देखने को मिल रहा है. बीते रोज लोहारू के चैहड और बिठण गांव में टिड्डी दल ने हमला बोला था. जिसके बाद आधी रात को कृषि मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को दवाई के छिड़काव के आदेश दिए थे.

टिड्डियों के खात्मे के लिए भिवानी में 2 ड्रोन तैनात, कर रहे दवाई का छिड़काव

ये भी पढ़िए: सिरसा में टिड्डी दल का आतंक, किसानों ने की मुआवजे की मांग

इस दौरान कृषि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा था कि टिड्डी दल को लेकर प्रदेश सरकार और कृषि विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. राजस्थान सीमा से हरियाणा में घुसते ही टिड्डी दल को ड्रोनों के जरिए से कीटनाशक का छिड़काव कर तुरंत नष्ट किया जाएगा.

भिवानी: लोहारू में टिड्डी दल के हमले के बीच लोहारू के चैहड और बिठण गांव में 2 ड्रोन तैनात किए गए हैं. इन ड्रोन के जरिए खेतों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. ये ड्रोन कृषि मंत्री जेपी दलाल के आदेशों के बाद लगाए गए हैं. जिनकी मदद से खेतों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.

भिवानी के कई गांवों में टिड्डी दल का तांडव देखने को मिल रहा है. बीते रोज लोहारू के चैहड और बिठण गांव में टिड्डी दल ने हमला बोला था. जिसके बाद आधी रात को कृषि मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को दवाई के छिड़काव के आदेश दिए थे.

टिड्डियों के खात्मे के लिए भिवानी में 2 ड्रोन तैनात, कर रहे दवाई का छिड़काव

ये भी पढ़िए: सिरसा में टिड्डी दल का आतंक, किसानों ने की मुआवजे की मांग

इस दौरान कृषि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा था कि टिड्डी दल को लेकर प्रदेश सरकार और कृषि विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. राजस्थान सीमा से हरियाणा में घुसते ही टिड्डी दल को ड्रोनों के जरिए से कीटनाशक का छिड़काव कर तुरंत नष्ट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.