ETV Bharat / state

BSF जवान इंद्र सिंह को अंतिम विदाई, सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

हवलदार इंद्र सिंह का डयूटी के दौरान छत्तीसगढ के कांकेर में ह्रदय गति रूक जाने से देहांत हो गया था. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे

author img

By

Published : Mar 31, 2019, 4:42 AM IST

राजकीय सम्मान के साथ सैनिक को अंतिम विदाई

भिवानी: बीएसएफ में कार्यरत बडदू पूर्ण निवासी हवलदार इंद्र सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र दीपक ने चिता को मुखाग्नि दी. बीएसएफ और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने दिवंगत हवलदार को हवा में गोलियां दागकर सलामी दी.

सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हवलदार इंद्र सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने हवलदार इंद्र सिंह की पत्नी, पुत्र व अन्य परिजनों से बात की.सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सैनिक के परिजनों को सांत्वना दी

हवलदार इंद्र सिंह के विषय में उल्लेखनीय

हवलदार इंद्र सिंह छत्तीसगढ के कांकेर में कार्यरत थे. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इस समय अस्पताल में उपचाराधीन थे. हवलदार इंद्रसिंह का जन्म 12 अप्रैल 1971 को बडदू पूर्ण निवासी किसान शेर सिंह के घर हुआ था.

इंद्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय देवराला से दसवीं करने के उपरांत 20 जुलाई 1990 को हिसार में भर्ती हुए थे. हवलदार इंद्र सिंह देश सेवा में देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं दे चुके थे. इंद्र 6 भाईयों में सबसे छोटे थे. इंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, पुत्र दीपक व पुत्री मोनिका सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

भिवानी: बीएसएफ में कार्यरत बडदू पूर्ण निवासी हवलदार इंद्र सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र दीपक ने चिता को मुखाग्नि दी. बीएसएफ और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने दिवंगत हवलदार को हवा में गोलियां दागकर सलामी दी.

सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हवलदार इंद्र सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने हवलदार इंद्र सिंह की पत्नी, पुत्र व अन्य परिजनों से बात की.सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सैनिक के परिजनों को सांत्वना दी

हवलदार इंद्र सिंह के विषय में उल्लेखनीय

हवलदार इंद्र सिंह छत्तीसगढ के कांकेर में कार्यरत थे. वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इस समय अस्पताल में उपचाराधीन थे. हवलदार इंद्रसिंह का जन्म 12 अप्रैल 1971 को बडदू पूर्ण निवासी किसान शेर सिंह के घर हुआ था.

इंद्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय देवराला से दसवीं करने के उपरांत 20 जुलाई 1990 को हिसार में भर्ती हुए थे. हवलदार इंद्र सिंह देश सेवा में देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं दे चुके थे. इंद्र 6 भाईयों में सबसे छोटे थे. इंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, पुत्र दीपक व पुत्री मोनिका सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 30 Mar, 2019, 19:35
Subject: Fwd: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Maha Singh Sheoran <msloharu@gmail.com>
Date: Sat 30 Mar, 2019, 19:30
Subject: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI
न्यूज :- बीएसएफ के हवलदार इंद्र सिंह की राजकीय सम्मान के साथ
अंत्येष्टि,  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व सीएलपी लीडर श्रीमती किरण
चौधरी ने दी श्रद्धांजलि
एंकर :- बीएसएफ में कार्यरत बडदू पूर्ण निवासी हवलदार इंद्र सिंह का आज
पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इनके पुत्र
दीपक ने चिता को मुखाग्नि दी। बीएसएफ व हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने दिवंगत
हवलदार को हवा में गोलियां दागकर सलामी दी। हवलदार इंद्र सिंह का कल
डयूटी के दौरान छत्तीसगढ के कांकेर में ह्रदय गति रूक जाने से देहांत हो
गया था। पूर्व मंत्री एवं सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी, पूर्व विधायक
चौ. सोमवीर सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जेपी दलाल, तहसीलदार रामपाल,
बीएसएफ से एएसआई बिजेंद्र सिंह, हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रामनिवास
राठी ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। बाद में
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी हवलदार इंद्र सिंह के घर पहुंचे और
उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने हवलदार इंद्र सिंह की पत्नी,
पुत्र व अन्य परिजनों से बात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
वी/ओ 1:-उल्लेखनीय है कि हवलदार इंद्र सिंह छत्तीसगढ के कांकेर में
कार्यरत थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इस समय अस्पताल में
उपचाराधीन थे। हवलदार इंद्रसिंह का जन्म 12 अप्रैल 1971 को बडदू पूर्ण
निवासी किसान शेर सिंह के घर हुआ था। इंद्र सिंह राजकीय उच्च विद्यालय
देवराला से दसवीं करने के उपरांत 20 जुलाई 1990 को हिसार में भर्ती हुए
थे। हवलदार इंद्र सिंह देश सेवा में देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं
दे चुके थे। इंद्र 6 भाईयों में सबसे छोटे थे। इंद्र सिंह अपने पीछे
पत्नी सुनीता देवी, पुत्र दीपक व पुत्री मोनिका सहित भरा-पूरा परिवार छोड़
गए हैं।
वी/ओ 2:-पत्रकारों से बात करते हुए सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी ने
कहा कि वे एक सैन्य अधिकारी की बेटी हैं और शहीद परिवारों का दु:ख-दर्द
भली प्रकार समझती हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा करते हुए अपने प्राणों
का बलिदान करना गर्व का विषय है। शहीदों का बलिदान भावी पीढियों को देश
के लिए मर मिटने की प्रेरणा देता रहेगा।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_
30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3
फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI-वी1- लोहारू
के बड़दू पूर्ण गांव में हवलदार इंद्र सिंह के घर का फे्रम, विलाप करती
महिलाएं, सैनिक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए, श्रद्धांजलि
अर्पित करते हुए, सलामी देते पुलिस व बीएसएफ के जवान, सैनिक के पुत्र को
तिरंगा सौंपते अधिकारी, अंतिम संस्कार के कट शाट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI-वी2- हवलदार
इंद्र सिंह के घर पहुंचते मुख्यमंत्री मनोहरलाल, सैनिक को श्रद्धांजलि
देते व परिवारजनों से बात कर उन्हें सांत्वना देते मुख्यमंत्री।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30MAR_SAINIK KI ANTESHTHI-बी3:- श्रीमती
किरण चौधरी सीएलपी लीडर से बातचीत।
लोहारू से महासिंह श्योराण
09255109441

--
Maha Singh Sheoran
Reporter News Channel Loharu (Hr.)
Contact Info-: msloharu@gmail.com
+91 92551 09441:
+91 94162 96921
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.