ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे क्राइम - देवनगर कॉलोनी भिवानी

भिवानी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों ने चोरी की 6 वारदातों को कबूला है. इसमें बाइक चोरी और घर में सेंध लगाना शामिल है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

theft in house in bhiwani
theft in house in bhiwani
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:53 PM IST

भिवानी: देवनगर कॉलोनी भिवानी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय नाम के शख्स ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 8 मार्च 2023 की रात को चोर उनके घर का ताला तोड़कर आभूषण और रुपये चोरी करके ले गए थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ वन के एएसआई अनिल कुमार ने दो आरोपियों को भिवानी के तिगड़ाना मोड से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ मोनू और राहुल उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, एक जोड़ी चांदी की चुटकी, एक सिक्का चांदी, दो चांदी के झुमके, एक जोड़ी चुटकी, 2 सिक्के चांदी और एक चांदी का हार बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दोनों करीब 6 महीने से दोस्त हैं. दोनों नशे के आदी हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने हिसार से बाइक, मुंढाल से जींद रोड पर धर्म कांटे के आगे से बाइक, 26-27 फरवरी 2023 की रात को बवानीखेड़ा में एक मकान में चोरी, करीब एक महीना पहले महात्मा गांधी अस्पताल हिसार के पास बाइक चोरी, फरवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में हांसी के तोशाम रोड से मकान से दो गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

भिवानी: देवनगर कॉलोनी भिवानी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय नाम के शख्स ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 8 मार्च 2023 की रात को चोर उनके घर का ताला तोड़कर आभूषण और रुपये चोरी करके ले गए थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ वन के एएसआई अनिल कुमार ने दो आरोपियों को भिवानी के तिगड़ाना मोड से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ मोनू और राहुल उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, एक जोड़ी चांदी की चुटकी, एक सिक्का चांदी, दो चांदी के झुमके, एक जोड़ी चुटकी, 2 सिक्के चांदी और एक चांदी का हार बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो दोनों करीब 6 महीने से दोस्त हैं. दोनों नशे के आदी हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में चाचा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद के कारण दी थी वारदात को अंजाम

नशे की लत को पूरा करने के लिए दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने हिसार से बाइक, मुंढाल से जींद रोड पर धर्म कांटे के आगे से बाइक, 26-27 फरवरी 2023 की रात को बवानीखेड़ा में एक मकान में चोरी, करीब एक महीना पहले महात्मा गांधी अस्पताल हिसार के पास बाइक चोरी, फरवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में हांसी के तोशाम रोड से मकान से दो गैस सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.