ETV Bharat / state

भिवानी के गांव सांगा में मिला कोरोना का संदिग्ध

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 4:48 PM IST

भिवानी में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. कोरोना संदिग्ध टैक्सी चालक है. वहीं इस मामले में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर...

Suspected of Corona found in Bhiwani's village Sanga
Suspected of Corona found in Bhiwani's village Sanga

भिवानी: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भिवानी में अभी तक एक भी पॉजिटीव केस ना मिलने पर बहुत बड़ी राहत मिली हुई थी, लेकिन शनिवार को अचानल एक टैक्सी ड्राइवर में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया. यहां तक की एक निजी अस्पताल ने तो उसे भर्ती करने तक से मना कर दिया.

फिलहाल कोरोना संदिग्ध को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे बाद आएगी. बताया जा रहा है कि गांव सांगा निवासी 32 वर्षीय हरिओम टैक्सी चलाने का काम करता है. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते उसे चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यहां से स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 टीम ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए आस्था निजी अस्पताल पहुंचाया, पर यहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद हरिओम को नया बस अड्डा स्थित कदम निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल में लॉकडाउन से बढ़ी दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी

भिवानी जिले में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटीव केस समाने नहीं आया था. स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन राहत की सांस ले रहा था, पर इस संदिग्ध के आने से हड़कंप मच गया. कोरोना (कोविड-19) के जिला कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टैक्सी चालक हरिओम को अचानक तेज बुखार, खांसी व सांस लेने में परेशानी थी, जो कोरोना के लक्षण भी हैं.

उन्होंने बताया कि इनकी रिपोर्ट 24 घंटे में आएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी निजी अस्पतालों में 25 फीसदी बैड कोरोना के लिए आरक्षित किए हुए हैं. ऐसे में आस्था अस्पताल द्वारा इस संदिग्ध को भर्ती ना करने पर उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

अब बड़ा सवाल ये है कि ये टैक्सी चालक पॉजिटीव मिला तो परेशानी बढ़ा सकता है, क्योंकि ये कई दिनों से ना केवल अपने परिवार बल्कि कई रिश्तेदारों के संपर्क में भी था. ऐसे में इसके पॉजिटीव होने पर संकट ज्यादा बढ़ सकता है.

भिवानी: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भिवानी में अभी तक एक भी पॉजिटीव केस ना मिलने पर बहुत बड़ी राहत मिली हुई थी, लेकिन शनिवार को अचानल एक टैक्सी ड्राइवर में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया. यहां तक की एक निजी अस्पताल ने तो उसे भर्ती करने तक से मना कर दिया.

फिलहाल कोरोना संदिग्ध को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे बाद आएगी. बताया जा रहा है कि गांव सांगा निवासी 32 वर्षीय हरिओम टैक्सी चलाने का काम करता है. शनिवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते उसे चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यहां से स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 टीम ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए आस्था निजी अस्पताल पहुंचाया, पर यहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद हरिओम को नया बस अड्डा स्थित कदम निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल में लॉकडाउन से बढ़ी दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी

भिवानी जिले में अभी तक कोरोना का कोई पॉजिटीव केस समाने नहीं आया था. स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन राहत की सांस ले रहा था, पर इस संदिग्ध के आने से हड़कंप मच गया. कोरोना (कोविड-19) के जिला कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टैक्सी चालक हरिओम को अचानक तेज बुखार, खांसी व सांस लेने में परेशानी थी, जो कोरोना के लक्षण भी हैं.

उन्होंने बताया कि इनकी रिपोर्ट 24 घंटे में आएगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी निजी अस्पतालों में 25 फीसदी बैड कोरोना के लिए आरक्षित किए हुए हैं. ऐसे में आस्था अस्पताल द्वारा इस संदिग्ध को भर्ती ना करने पर उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

अब बड़ा सवाल ये है कि ये टैक्सी चालक पॉजिटीव मिला तो परेशानी बढ़ा सकता है, क्योंकि ये कई दिनों से ना केवल अपने परिवार बल्कि कई रिश्तेदारों के संपर्क में भी था. ऐसे में इसके पॉजिटीव होने पर संकट ज्यादा बढ़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.