ETV Bharat / state

भिवानी में फाइनेंसर की संदिग्ध मौत, शव के पास नशे में बेसुध मिली युवती, नशे की ओवरडोज लेने की आशंका

भिवानी में फाइनेंसर की संदिग्ध मौत (Suspected death of financier in Bhiwani) से शहर में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि फाइनेंसर की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव के पास नशे में एक युवती बेसुध पड़ी हुई मिली थी.

Suspected death of financier in Bhiwani
भिवानी में फाइनेंसर की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:37 PM IST

भिवानी: खेल नगरी भिवानी में नशे की ओवरडोज लेने से 40 वर्षीय फाइनेंसर की संदिग्ध मौत हो गई. फाइनेंसर अपने ऑफिस में मृत पाया गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है. पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस ने ऑफिस से जांच के लिए सैंपल लिए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही नशे के बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं मृतक के परिजन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार घटना भिवानी के रोहतक रोड पर उत्सव गार्डन के साथ बने एक ऑफिस की है. जहां केहरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्ण का शव मिला है. बताया जाता है कि कृष्ण करीब 6 साल से अपनी पत्नी व तीन बच्चों से अलग रह रहा था. वह फाइनेंस का काम करता था. भिवानी में फाइनेंसर की मौत की सूचना पर औद्योगिक पुलिस थाना भिवानी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें : रोहतक में महिला डॉक्टर के नाम पर 70 लाख का लोन लेने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को दिल्ली से दबोचा

इस दौरान शव के पास एक युवती भी नशे की हालत में मिली है. पुलिस को यहां एक पिस्टल भी मिला है, जो मृतक का लाइसेंसी पिस्टल बताया गया है. इस घटना के बाद मृतक का कोई भी परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. औद्योगिक पुलिस थाना भिवानी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मृतक कृष्ण के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

पढ़ें : हरियाणा के MLA को ब्लैकमेल करने का मामला: राजस्थान से धरा गया आरोपी, गूगल पर नंबर सर्च कर ब्लैकमेल करता था गिरोह

कृष्ण की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. नशे की ओवरडोज को लेकर उन्होंने कहा कि चाय पत्ती व अन्य सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आशंका जताई जा रही है कि मौत चिट्टे या स्मैक की ओवरडोज लेने से हुई है. वहीं, मौके पर परिजनों के साथ पहुंची पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

भिवानी: खेल नगरी भिवानी में नशे की ओवरडोज लेने से 40 वर्षीय फाइनेंसर की संदिग्ध मौत हो गई. फाइनेंसर अपने ऑफिस में मृत पाया गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है. पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पुलिस ने ऑफिस से जांच के लिए सैंपल लिए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही नशे के बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं मृतक के परिजन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

जानकारी के अनुसार घटना भिवानी के रोहतक रोड पर उत्सव गार्डन के साथ बने एक ऑफिस की है. जहां केहरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्ण का शव मिला है. बताया जाता है कि कृष्ण करीब 6 साल से अपनी पत्नी व तीन बच्चों से अलग रह रहा था. वह फाइनेंस का काम करता था. भिवानी में फाइनेंसर की मौत की सूचना पर औद्योगिक पुलिस थाना भिवानी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

पढ़ें : रोहतक में महिला डॉक्टर के नाम पर 70 लाख का लोन लेने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को दिल्ली से दबोचा

इस दौरान शव के पास एक युवती भी नशे की हालत में मिली है. पुलिस को यहां एक पिस्टल भी मिला है, जो मृतक का लाइसेंसी पिस्टल बताया गया है. इस घटना के बाद मृतक का कोई भी परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. औद्योगिक पुलिस थाना भिवानी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मृतक कृष्ण के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

पढ़ें : हरियाणा के MLA को ब्लैकमेल करने का मामला: राजस्थान से धरा गया आरोपी, गूगल पर नंबर सर्च कर ब्लैकमेल करता था गिरोह

कृष्ण की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. नशे की ओवरडोज को लेकर उन्होंने कहा कि चाय पत्ती व अन्य सैंपल लिए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आशंका जताई जा रही है कि मौत चिट्टे या स्मैक की ओवरडोज लेने से हुई है. वहीं, मौके पर परिजनों के साथ पहुंची पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.