भिवानी: डी ग्रुप की भर्ती के बाद बिना नोटिस के हटाए गए कच्चे कर्मचारी सरकार से नाराज है. 300 कच्चे कर्मचारियों को सिंचाई विभाग में हटाने से कर्मचारियों ने जमकर रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने हटाए गए कर्मचारियों को बहाल करने और 8 महीने का बकाया वेतन देने की मांग की.
हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ के प्रधान सूरजभान और उपप्रधान यादवेंद्र ने बताया कि पिछले 14 दिन से कच्चे कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है. क्योंकि इन कर्मचारियों को बिना नोटिस के हटाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रुप डी की भर्ती के बाद इन कर्मचारियों को हटाया गया है.
उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों की पिछले 8 महीनों की सैलरी भी नहीं मिली है. कर्मचारियों ने ये सब बताया कि एससी महोदय ने कच्चे कर्मचारियों से बात भी नहीं की है. इतना ही नहीं वह दफ्तर में भी नहीं आते हैं. उन्होंने एससी को भगोड़ा बताया. कर्मचारियों ने बताया कि अगर ऐसे ही कर्मचारी हड़ताल पर रहे तो आने वाले समय में लहरें टूट सकती हैं, जिससे जल संकट आ सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 हजार लोगों को भर्ती किए गए लोगों में 8 हजार लोगों ने नौकरी ज्वाइन ही नहीं की है.