ETV Bharat / state

भिवानी: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए धार्मिक स्थानों पर लगाए गए स्टीकर - कोरोना वायरस जागरूकता अभियान भिवानी

जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने धार्मिक स्थानों पर स्टीकर लगाया. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.

stickers placed in religious places to make people aware of corona in bhiwani
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए धार्मिक स्थानों पर लगाए गए स्टीकर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:08 PM IST

भिवानी: जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के दौरान शहर के मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर कोरोना से संबंधित पोस्टर और स्टीकर लगाए जा रहे हैं. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.

जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने इस जागरूकता अभियान को शुरू कर दिया है. अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार विशेष स्टीकर्स को जोगीवाला मन्दिर, हनुमान जोहड़ी धाम, पंचमुखी हनुमान, शनिदेव मन्दिर, साई बाबा मन्दिर और गुरूद्वारा आदि स्थानों पर लगाया गया.

वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के लिए रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर के नेतृत्व में 11 सदस्सीय टीम बनाई गई है. जो जागरूकता रथ एवं नुक्कड सभा के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, हाथ साफ रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग से खड़ा होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बता दें कि, भिवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 559 हो चुकी है. जिसमें से 419 मरीज ठीक हो गए हैं. जिनको डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है.

ये भी पढ़ें: बुधवार को भिवानी में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, 19 मरीज हुए रिकवर

भिवानी: जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन में प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के दौरान शहर के मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर कोरोना से संबंधित पोस्टर और स्टीकर लगाए जा रहे हैं. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.

जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी ने इस जागरूकता अभियान को शुरू कर दिया है. अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार विशेष स्टीकर्स को जोगीवाला मन्दिर, हनुमान जोहड़ी धाम, पंचमुखी हनुमान, शनिदेव मन्दिर, साई बाबा मन्दिर और गुरूद्वारा आदि स्थानों पर लगाया गया.

वहीं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के लिए रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर के नेतृत्व में 11 सदस्सीय टीम बनाई गई है. जो जागरूकता रथ एवं नुक्कड सभा के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, हाथ साफ रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग से खड़ा होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बता दें कि, भिवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 559 हो चुकी है. जिसमें से 419 मरीज ठीक हो गए हैं. जिनको डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है.

ये भी पढ़ें: बुधवार को भिवानी में मिले कोरोना के 17 नए मरीज, 19 मरीज हुए रिकवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.