ETV Bharat / state

भिवानी में टूटी सड़क और सीवरेज के गंदे पानी से लोग परेशान, प्रशासन को दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 3:14 PM IST

भिवानी में भगत सिंह चौक से महम रोड की तरफ जाने वाला मार्ग सीवरेज के गंदे पानी (Sewerage problem in Bhiwani) से अटा हुआ है. टूटी सड़क और उस पर फैले गंदे पानी से राहगीर परेशान हैं. यहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

Sewerage problem in Bhiwani Bhagat Singh Chowk in Bhiwani Bhiwani news update
भिवानी में टूटी सड़क और सीवरेज के गंदे पानी से लोग परेशान

भिवानी: शहर के भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk in Bhiwani) से महम रोड की तरफ जाने वाला मार्ग राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां फैली गंदगी सरकार व प्रशासन के स्वच्छता अभियान पर किसी तमाचे से कम नहीं है. इलाके में पिछले 3 महीने से (Bhiwani news update) सीवरेज की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को हमेशा चोटिल होने का भय बना रहता है.

एक तरफ जहां सरकार व प्रशासन के नुमाइंदे स्वच्छता अभियान के नाम पर फोटो खिंचवाने के लिए कतार में खड़े नजर आते हैं वहीं जमीनी हकीकत पर परिस्थितियां इसके उलट दिखाई देती है. ऐसी ही स्थिति शहर के भगत सिंह चौक से महम रोड तक जाने वाले रास्ते पर बनी हुई है. इस बारे में स्थानीय क्षेत्रवासी कर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले करीब 3 महीने से सीवरेज की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क व गलियों में फैल रहा है.

Sewerage problem in Bhiwani Bhagat Singh Chowk in Bhiwani Bhiwani news update
भिवानी में भगत सिंह चौक से महम रोड की तरफ जाने वाला मार्ग पर सीवरेज के गंदे पानी से लोग परेशान.

पढ़ें: नए साल में राशन जुटाने का संकट, सिरसा में सैकड़ों बीपीएल परिवारों के कार्ड रद

जयप्रकाश ने बताया कि इस मार्ग पर दो बड़ी कॉलोनी हैं, जिसमें हजारों लोग रहते हैं. इन सभी को सीवरेज के गंदे पानी से निकलना पड़ता है. सड़क टूटी होने के कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है कि सीवरेज का गंदा पानी कई बार लोगों के घरों में घुस जाता है. यहां रहने वाले स्कूली छात्रों को भी इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. लंबे समय से सीवरेज का गंदा पानी फैले रहने से क्षेत्र में बीमारियां भी पनप रही हैं.

पढ़ें: नूंह में पानी की किल्लत, 15 सालों से नहीं बुझी प्यास, तीन किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं महिलाएं

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व विधायकों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. कभी-कभार संबंधित विभाग के कर्मचारी आते है और मौका देखकर लौट जाते हैं. सीवरेज के गंदे पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ, तो वे भगत सिंह चौक से महम रोड मार्ग को जाम कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

भिवानी: शहर के भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk in Bhiwani) से महम रोड की तरफ जाने वाला मार्ग राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां फैली गंदगी सरकार व प्रशासन के स्वच्छता अभियान पर किसी तमाचे से कम नहीं है. इलाके में पिछले 3 महीने से (Bhiwani news update) सीवरेज की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को हमेशा चोटिल होने का भय बना रहता है.

एक तरफ जहां सरकार व प्रशासन के नुमाइंदे स्वच्छता अभियान के नाम पर फोटो खिंचवाने के लिए कतार में खड़े नजर आते हैं वहीं जमीनी हकीकत पर परिस्थितियां इसके उलट दिखाई देती है. ऐसी ही स्थिति शहर के भगत सिंह चौक से महम रोड तक जाने वाले रास्ते पर बनी हुई है. इस बारे में स्थानीय क्षेत्रवासी कर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले करीब 3 महीने से सीवरेज की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क व गलियों में फैल रहा है.

Sewerage problem in Bhiwani Bhagat Singh Chowk in Bhiwani Bhiwani news update
भिवानी में भगत सिंह चौक से महम रोड की तरफ जाने वाला मार्ग पर सीवरेज के गंदे पानी से लोग परेशान.

पढ़ें: नए साल में राशन जुटाने का संकट, सिरसा में सैकड़ों बीपीएल परिवारों के कार्ड रद

जयप्रकाश ने बताया कि इस मार्ग पर दो बड़ी कॉलोनी हैं, जिसमें हजारों लोग रहते हैं. इन सभी को सीवरेज के गंदे पानी से निकलना पड़ता है. सड़क टूटी होने के कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है कि सीवरेज का गंदा पानी कई बार लोगों के घरों में घुस जाता है. यहां रहने वाले स्कूली छात्रों को भी इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. लंबे समय से सीवरेज का गंदा पानी फैले रहने से क्षेत्र में बीमारियां भी पनप रही हैं.

पढ़ें: नूंह में पानी की किल्लत, 15 सालों से नहीं बुझी प्यास, तीन किलोमीटर दूर से पानी लाती हैं महिलाएं

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर वे कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व विधायकों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. कभी-कभार संबंधित विभाग के कर्मचारी आते है और मौका देखकर लौट जाते हैं. सीवरेज के गंदे पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ, तो वे भगत सिंह चौक से महम रोड मार्ग को जाम कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.