भिवानी: रेलवे स्टेशन स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में सर्व समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. सर्व समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर मामले में संलिप्त मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और तीन दिन में खुलासा नहीं होने पर सर्व समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. हांलाकि इस मामले का खुलासा करके पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष विजय गुरावा ने कहा है कि बीती 12 और 13 अप्रैल की रात को स्टेशन के नजदीक बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोतने के पीछे के सूत्रधार समाज के सामने उजागर होने चाहिए.