ETV Bharat / state

वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, भिवानी नगर परिषद के अधिकारियों पर घोटाले का आरोप - भिवानी ताजा समाचार

भिवानी में सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन (sanitation workers protest in bhiwani) किया. कर्मचारियों ने भिवानी नगर परिषद के अधिकारियों पर करोड़ों रुपये के घोटाले का भी आरोप लगाया.

sanitation workers protest in bhiwani
sanitation workers protest in bhiwani
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:24 PM IST

भिवानी: बुधवार को भिवानी नगर परिषद (bhiwani municipal council) में घोटाले के खिलाफ और वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के मुताबिक भिवनी नगर परिषद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. जिसके विरोध में जिले भर के सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (sanitation workers protest in bhiwani) किया.

इस मौके पर सफाई कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है. जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अधिकारी करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वो सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी नेता ने बताया कि वो वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद के ईओ और अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

पुरुषोत्तम ने कहा कि उनकी सैलेरी पिछले महीने की 20 तारीख को बन चुकी थी, लेकिन अभी तक उनके खातों में नहीं आई है. इसको लेकर सफाई कर्मचारी लांबंद्ध हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से उनके ईएफ, पीएफ व ईएसआई कार्ड के पैसे उनकी तनख्वा से काटे जा रहे हैं. जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. अभी तक उनके ईएसआई के चिकित्सा कार्ड नहीं बने हैं. कर्मचारी नेताओं ने बताया कि समय पर तनख्वाह नहीं आने के चलते उनके ऊपर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

सफाई कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सैलरी नहीं मिलने की वजह से वो अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं. बिजली और अन्य बिल उनकी जेबों में पड़े हुए हैं, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सफाई कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह उनके खातों में डाली जाए, ताकि वो अपने नियमित काम कर सकें और जरूरत की चीजों को वक्त रहते पूरा कर सकें.

भिवानी: बुधवार को भिवानी नगर परिषद (bhiwani municipal council) में घोटाले के खिलाफ और वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के मुताबिक भिवनी नगर परिषद में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. जिसके विरोध में जिले भर के सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (sanitation workers protest in bhiwani) किया.

इस मौके पर सफाई कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है. जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अधिकारी करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वो सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं. सफाई कर्मचारी नेता ने बताया कि वो वेतन की मांग को लेकर नगर परिषद के ईओ और अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

पुरुषोत्तम ने कहा कि उनकी सैलेरी पिछले महीने की 20 तारीख को बन चुकी थी, लेकिन अभी तक उनके खातों में नहीं आई है. इसको लेकर सफाई कर्मचारी लांबंद्ध हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से उनके ईएफ, पीएफ व ईएसआई कार्ड के पैसे उनकी तनख्वा से काटे जा रहे हैं. जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. अभी तक उनके ईएसआई के चिकित्सा कार्ड नहीं बने हैं. कर्मचारी नेताओं ने बताया कि समय पर तनख्वाह नहीं आने के चलते उनके ऊपर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

सफाई कर्मचारी नेता पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सैलरी नहीं मिलने की वजह से वो अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं. बिजली और अन्य बिल उनकी जेबों में पड़े हुए हैं, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सफाई कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह उनके खातों में डाली जाए, ताकि वो अपने नियमित काम कर सकें और जरूरत की चीजों को वक्त रहते पूरा कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.