भिवानी: नगर परिषद कार्यालय में हो रही बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक में शहर के पार्षदों ने ये कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया कि शहर में कोरोना के अलावा डेंगू के रोगियों की संख्या भी रोजाना बढ़ रही है. वहीं नगर परिषद के पास शहर में फॉगिंग करने के लिए जो एकमात्र मशीन थी वो शुक्रवार को जल गई.
नगर परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
इसके चलते शहरवासी और पार्षद खुद परेशान हैं. पार्षदों की इस बात पर नगर परिषद के ईओ संजय यादव ने एक कमेटी का गठन कर उसी समय 5 नई फॉगिंग मशीन मंगवानें का प्रस्ताव पारित करते हुए इन मशीनों के सोमवार रात तक ही कार्यालय में आने की बात कही.
बता दें कि इस समय शहर में कोरोना के अलावा डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढती जा रही है. इससे शहर का कोई भी वार्ड अछूता नहीं है. वहीं नगर परिषद के पास फॉगिंग करने के लिए एक ही मशीन थी. मगर वह मशीन भी शुक्रवार को जलकर खराब हो गई. इसलिए नगर परिषद की ओर से शहर में उस दिन के बाद से फॉगिंग का काम पूरी तरह बंद पड़ा है.
मीटिंग शुरू होते ही नपा के वाइस चेयरमैन मामनचंद ने सबसे पहले ये मुद्दा उठाया कि शहर में नपा के पास फॉगिंग मशीन नहीं है. उन्होंने कहा कि मशीन ना होने के चलते शहरवासियों को जहां डेंगू का डंक डरा रहा है तो पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. उनकी इस बात पर मीटिंग में आए सभी पार्षदों ने समर्थन करते हुए एक बार हंगामा शुरू कर दिया. इस पर नपा के ईओ संजय यादव ने कहा कि उनका यहां अभी तबादला हुआ है. इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: मुंह पर मास्क, हाथों में सैनिटाइजर, ऐसे स्कूल पहुंचे बच्चे
वे आज ही इस बारे में प्रस्ताव पारित कर फॉगिंग के लिए 5 नई मशीनें मंगवाने के अलावा खराब हुई मशीन को भी ठीक कराने का काम कराएंगे. उसके बाद मंगलवार से शहर में इन सभी 6 मशीनों के माध्यम से शहर में जहां-जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां नपा द्वारा फॉगिंग कराने का काम किया जाएगा.