ETV Bharat / state

भिवानी: लठिया वाला जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू

सालों बाद लठिया वाला जोहड़ की खुदाई का काम शुरू हो गया है. खुदाई के अलावा इसके सौंदर्यकरण में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

renovation of lathiawala johars started in bhiwani
सालों बाद शुरू हुआ लठिया वाला जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यकरण का काम
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:50 PM IST

भिवानी: जिले के महम रोड स्थित लठिया वाला जोहड़ की खुदाई शुरू करवाने के साथ-साथ कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है. जोहड़ की खुदाई और दूसरे कार्यो पर करीब 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

फिलहाल जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यकरण का कार्य विधायक घनश्याम सर्राफ अपने निजी कोष से करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग करने की गुजारिश की है.

सालों बाद शुरू हुआ लठिया वाला जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यकरण का काम

बुर्जियों के अलावा समतल हुआ लठिया वाला जोहड़ की खुदाई का कार्य शुरू करवाया गया है. जोहड़ में उगे घास और कीचड़ को जेसीबी से निकाला जा रहा है. ईंटों की बनी बुर्जियों के पास से खुदाई का कार्य लगभग मुक्कमल होने वाला है. घास को उखाड़ कर वहां पर जमी शील्ट को भी निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही जोहड़ में जमे गंदे पानी की निकासी भी करवाई जा रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि जोहड़ की सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य का खर्च वो खुद वहन करेंगे. इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये का खर्च आने की संभावना है.

विधायक ने आगे कहा कि लठिया वाला जोहड़ की खुदाई कराने के अलावा चारों तरफ की दीवार बनवाई जाएगी. इनके अलावा जोहड़ के चारों तरफ एक आठ फुट चौड़ी पगडंडी का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि सुबह और शाम के वक्त बुजुर्ग और अन्य लोग वहां घूम सकें.

भिवानी: जिले के महम रोड स्थित लठिया वाला जोहड़ की खुदाई शुरू करवाने के साथ-साथ कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है. जोहड़ की खुदाई और दूसरे कार्यो पर करीब 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

फिलहाल जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यकरण का कार्य विधायक घनश्याम सर्राफ अपने निजी कोष से करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं से इस कार्य में सहयोग करने की गुजारिश की है.

सालों बाद शुरू हुआ लठिया वाला जोहड़ की खुदाई और सौंदर्यकरण का काम

बुर्जियों के अलावा समतल हुआ लठिया वाला जोहड़ की खुदाई का कार्य शुरू करवाया गया है. जोहड़ में उगे घास और कीचड़ को जेसीबी से निकाला जा रहा है. ईंटों की बनी बुर्जियों के पास से खुदाई का कार्य लगभग मुक्कमल होने वाला है. घास को उखाड़ कर वहां पर जमी शील्ट को भी निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही जोहड़ में जमे गंदे पानी की निकासी भी करवाई जा रही है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि जोहड़ की सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य का खर्च वो खुद वहन करेंगे. इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये का खर्च आने की संभावना है.

विधायक ने आगे कहा कि लठिया वाला जोहड़ की खुदाई कराने के अलावा चारों तरफ की दीवार बनवाई जाएगी. इनके अलावा जोहड़ के चारों तरफ एक आठ फुट चौड़ी पगडंडी का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि सुबह और शाम के वक्त बुजुर्ग और अन्य लोग वहां घूम सकें.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.