भिवानी: जिला एक के गांव की छात्रा के साथ हिसार के युवक द्वारा कई दिन तक दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वो हिसार के निजी स्कूल में 12 कक्षा की छात्रा थी, जहा उसकी मुलाकात हिसार के भोजराज गांव के छात्र से हुई. छात्र ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया और कहा यदि वो ये सब घरवालों को बताएगी तो उसे जान से मार देगा.
जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि पीड़िता दवारा मामले की शिकायत थाने में दी गयी थी, जिसको तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
2018 में दर्ज किया था केस
पीड़िता ने वर्ष 2018 में भी हिसार के थाना में शिकायत दी थी जहां पीड़िता न्यायालय में आपने बयानों से पलट गयी. पुलिस के मुताबिक लड़की ने कहा था कि वो युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी. अभी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें:- अंबाला: महिला ने पहले की दोस्ती फिर दिया गिफ्ट, नौकरी का झांसा देकर लगाया करोड़ों का चूना
परिजनों की पुलिस से गुहार
पीड़िता के परिजनों ने का कहना है कि उनकी नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म आरोपी द्वारा किया गया है. आरोपी ने उनकी लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी है. वो इस बारे में पुलिस के पास न्याग की गुहार लेकर आए हैं.