भिवानी: अनाज मंडी में हुए धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजयसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज को भी सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है और परिवारों में संस्कार बढ़ते हैं.
वहीं केजरीवाल के ब्यान पर बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने सही कहा है किबीजेपी को वोट देने से लोकतंत्र फिरखतरे में पड़ जाएगा, मै भी इस बात का समर्थन करता हूं.उन्होंनेकहा कि बीजेपी राज के अंदर लोक तांत्रिक संस्थाओं पर प्रहार हो रहा है. सीबीआई मामले में अधिकारियों को रातो रात हटा दिया जाता है, यह लोकतंत्र की हत्या ही है.
वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सतलुज-ब्यास के पानी को रोकनेके ब्यान पर कहा कि पानी मामले में जो भी सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा हम उस फैसले के साथ हैं.