भिवानी: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कुलदीप बिश्नोई को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता से काला धन वापस लाने का वादा किया था लेकिन अब काले धनवालों को ही बीजेपी में ले रही है. उनके इस बयान पर अब राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने चुटकी लेते हुए पलटवार किया (DP Vats retaliated on Bhupinder Hooda allegations) है. डीपी वत्स ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई का छोरा और धन दोनों गोरे हैं.
डीपी वत्स ने कहा कि कि कुलदीप बिश्नोई का बेटा चुनाव जीत चुका (DP Vats Comment On Kuldeep Bishnoi) है. जनता ने बता दिया कि कुलदीप का धन और बेटा देने गोरे हैं. डीपी वत्स ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना होता है. हरियाणा कर्जवान की बजाय लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने गुजरात में भाजपा की जीत का दावा कर कहा कि वहां दूसरे नंबर के लिए कांग्रेस व केजरीवाल का मुकाबला है.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीपी वत्स ने कहा कि हम तो सावरकर को वीर मानते हैं. वे तो उस जेल की विजिट कर चुके हैं जहां सावरकर को रखा गया था. सावरकर की जेल को ऐसी जगह बनाया गया था जहां रोज फांसी तोड़ी जाती थी तो उनको नजर आता था. उन्होंने काफी यातनाएं भुगती है. उनपे अंग्रेजों से जो माफी मांगने का इल्जाम लगाया. वो माफी नहीं थी. दरअसल वीर सावरकर हिंदुस्तान को खंडित होने से बचाना चाहते थे, क्योंकि हिन्दुस्तान के खंडित होने से तीन टुकड़े हुए. भारत-पाक बंटवारे के दौरान 30 लाख लोग मारे गए. इसके बाद बांग्लादेश को लेकर भी 30 लाख लोग मरे और अब भी पाक से जंग जारी है. सावरकर वीर थे. देशभक्त थे और मैं उनको सैल्यूट करता हूं.