भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के बैनर तले चल रहे शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना वीरवार को 235वें दिन में प्रवेश कर गया है. धरने पर उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार बर्खास्त पीटीआई को स्कूल आवंटित कर बहाल करे. जिससे कि वे भी अपनी रोजी-रोटी चला सकें.
इस दौरान सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया. दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार ने पोर्टल पर शारीरिक शिक्षकों के विवरण देने का समय 6 फरवरी किया है. अब केवल दो दिन ही शेष रह गये हैं. अब इसको आगे ना बढ़ाकर जल्द ही बहाल करें.
धरने को मिल रहा जनता का साथ
पीटीआई शिक्षकों ने कहा कि उनके धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है. सरकार द्वारा दिया गया समय भी अब समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसमें महिला शारीरिक शिक्षक भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें: पलवल: बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों का क्रमिक अनशन 136वें दिन भी जारी
सरकार जल्द से जल्द करे बहाली
इस दौरान उन्होंने धरने प्रदर्शन किए. सभी को मांगपत्र देकर बहाली की गुहार लगाई. जनसंगठनों ने भी उनकी बहाली की आवाज को उठाया, लेकिन सरकार ने उनकी एक ना सुनी. अब आठ माह बीत जाने के बाद सरकार ने पहल करते हुए पोर्टल पर उनका विवरण मांगा है. शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि जल्द से जल्द उनको शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर समायोजित किया जाए. जिससे कि उनके परिवार के सामने आज जो स्थिति आ रही है वे उससे उभर सकें.
ये भी पढ़ें: पलवल में पीटीआई शिक्षकों को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन