भिवानी: सरकार द्वारा पुन: भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से आंदोलनरत पीटीआई में नई आशा जगी है. स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर लंबे समय से संघर्षरत शारीरिक शिक्षकों के धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार की लम्बे समय के बाद आंखे खुली हैं. अब उनको दोबारा से सरकार की तरफ से आशा की किरण जगी है.
पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढांडा, जिला वरिष्ठ उप-प्रधान विनोद बॉक्सर ने संयुक्त रूप से कहा कि शारीरिक शिक्षक पिछले साढ़े सात माह से अपनी बहाली की गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी सरकार के नुमाइंदों को अपनी बहाली का मांगपत्र सौंपा था, लेकिन उनकों कहीं से कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दी. इसलिए उन्होंने आंदोलन का रास्ता अख्तिायार करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कड़ाके की ठंड में भी डटे हुए हैं पीटीआई, 201 दिन से चल रहा है धरना
सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उनकी बहाली के लिए जोरदार पैरवी की, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली. कर्मचारी नेताओं ने बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को खेल एवं स्कूल सहायक के पद पर सभी को गृह जिला दिेए जाने की मांग की. सोमवार को पोर्टल पर शिक्षा विभााग के द्वारा खेल स्कूल शिक्षा सहायक के पद समायोजित करने के लिए गाईड लाईन जारी की गई है. जिससे सभी शारीरिक शिक्षकों में उत्साह दिखाई दिया.