भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर धरनारत पीटीआई अध्यापकों ने शुक्रवार को सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया. शारीरिक शिक्षकों ने अपने धरने पर पकोड़े भी तले व राहगीरों को पकोड़े भी खिलाए.
जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि धरने पर बैठे शारीरिक शिक्षकों को करीबन आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई भी सुध नहीं ले रही है. सरकार को जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों को बहाली का समाधान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत
उन्होंने कहा कि सरकार ने पीटीआई बहाली के लिए पोर्टल भी खोला हुआ है. उस पर पीटीआई अध्यापकों का सारा विवरण मांग रखा है. सभी शारीरिक शिक्षकों ने पोर्टल पर अपना विवरण भी भेज दिया है. उसकी अंतिम तिथि कल यानि 6 फरवरी है. उनको जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में समायोजित कर खेल स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त करना चाहिए.