भिवानी: सर्व कर्मचारी महासंघ अपनी कई मांगों को लेकर 8 जनवरी से हड़ताल पर बैठेंगें. उनकी मांगों में पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगें होंगी. इस हड़ताल के लिए सभी कर्मचारी लामबंद होना शुरू भी हो गए हैं.
8 जनवरी को सर्व कर्मचारी महासंघ की हड़ताल
सर्व कर्मचारी महासंघ के राज्य एडिटर संदीप सांगवान बताया कि 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऐतिहासिक होगी, जिसमें अनेक संगठन प्रदेश भर से इस हड़ताल में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ,पंजाब के सामान वेतन, समान काम समान काम सहित अनेक मांगों को लेकर वे भी इस हड़ताल करेंगे.
हरियाणा सरकार को बताया किसान मजदूर विरोधी
इस हड़ताल में भिवानी के भी हजारों कर्मचारी शामिल होंगे. जीके लिए जिले में सात ब्लॉक बनाए गए, प्रत्येक ब्लॉक में 2 टीम तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार किसान, मजदूर, कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है. श्रम कानूनों में बदलाव कर ट्रेड यूनियनों के अधिकार को खत्म किया जा रहा है.
ये भी जाने- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती: धर्म नगरी में किताबों का संगम, खरीद सकते हैं हिंदी में अनुवादित कुरान
इन मांगों को लेकर अड़े हैं
आपको बता दें कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर आगामी 8 जनवरी राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राज्यभर में लाखों कच्चे व पक्के कर्मचारी भाग लेंगे. संदीप सांगवान ने कहा कि सभी खाली पड़े पदों पर शीघ्र पदोन्नति, वरिष्ठ सूची अपडेट, एसीपी प्रमोशनल पद अनुसार उत्पीड़न की कार्यवाही पर रोक, उच्च योग्यता प्राप्त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को शिक्षक के पद पर समायोजित करने को लेकर मांग रहेगी.
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सोया हुआ है. मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मचारी लगातार पंजाब के समान वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही कर रही है.