भिवानी : हिसार के राखीगढ़ी में दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को प्रशासन ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद लोगों में ख़ासी नाराज़गी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला भिवानी में जहां जेल भरो आंदोलन कर मामले में विरोध जताया गया.
जेल भरो आंदोलन : जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम विचार मंच के बुलाने पर प्रदेश भर के जिले और मंडल स्तर पर एक दिवसीय जेल भरो आंदोलन किया गया. भिवानी में भी विरोध के लिए लघु सचिवालय के सामने पिछड़ा वर्ग के लोग जमा हुए. इस दौरान बीजेपी सरकार, आरएसएस और नारनौंद प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की गई. वहीं जेल भरो आंदोलन भी किया गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने नारनौंद प्रशासन पर संविधान विरोधी काम करने का भी आरोप लगाया और नारनौंद एसडीएम को बर्खास्त करने की भी मांग की.
सरकार की मानसिकता पिछड़ा वर्ग विरोधी : इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने कहा कि बामसेफ ने जो कार्यक्रम आयोजित किया था, उसका राजनीति से दूर-दूर तक का कोई वास्ता नहीं था, लेकिन फिर भी प्रशासन ने शांति भंग होने की बात कहते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया जिससे उनकी पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता झलकती है. पिछड़ा वर्ग के लोग अब सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी मंशा को समझने लगे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को डर लग रहा है कि अगर पिछड़ा वर्ग के लोग जमा हो गए तो उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे. इसी डर के चलते बीजेपी और आरएसएस के इशारे पर ऐसा किया गया है.
ये भी पढ़ें : भिवानी में मिड डे मील कर्मचारियों का प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी