भिवानी: जनसंघर्ष समिति ने जेएनयू छात्रों पर नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले के विरोध में शहर में जुलूस निकाला. साथ ही नकाबपोशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इसी के साथ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बढ़ाई फीस वापस करने की भी मांग की गई.
बता दें कि जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जुलूस से पहले समिति के कार्यकर्ता ठाकुर बीर सिंह पार्क में एकत्रित हुए. जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड एक्सईएन और समिति सचिव सज्जन कुमार सिंगला ने की.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला पर बरसे ओपी चौटाला, कहा- रामकुमार गौतम को मानता है अपना दादा
इस दौरान उन्होंने इसका सीधा आरोप दिल्ली पुलिस प्रशासन, जेएनएयू प्रशासन व केंद्र सरकार पर लगाया है. उन्होंने कहा कि इनके इशारे के बिना ऐसा कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी उसकी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वालों के खिलाफ गुंडों का सहारा लेने लग गई है. तमाम कायदे कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है.
'बीजेपी सरकार अंग्रेजों के नक्शे कदम पर चल रही है'
उन्होंने कहा कि सरकार की जायज आलोचना करने वालों को देशद्रोही और पाकिस्तानी एजेंट बताया जा रहा है. ऐसा करते हुए सरकार अंग्रेजी राज के नक्शे कदम पर चल रही है. इससे हमारे जनतंत्र, मानवाधिकारों और संविधान को खतरा पैदा हो गया है. इसका मुकाबला मिलकर जनता करेगी.