ETV Bharat / state

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते प्राइवेट स्कूल ने की एडमिशन फीस माफ - bhiwani private school fees

भिवानी के निजी स्कूल ने वर्ष 2020-21 के लिए एडमिशन फीस माफ कर दी है. उन्होंने ये निर्णय कोरोना वायरस के चलते लिया. ऐसे में अभिभावकों को ये आर्थिक रूप से मदद करेगा.

कोरोना वायरस के चलते प्राइवेट स्कूल ने की एडमिशन फीस माफ
कोरोना वायरस के चलते प्राइवेट स्कूल ने की एडमिशन फीस माफ
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:56 PM IST

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते जहां केंद्र व राज्य सरकार अनेक राहत पैकेजों की घोषणा जनता के लिए कर रही हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल भी इस मामले में आगे आए हैं. भिवानी के हलवासिया विद्या मंदिर स्कूल ने वर्ष 2020-21 के सत्र के दौरान एडमिशन फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि भिवानी जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस माफ किए जाने को लेकर दर्जनभर स्कूलों के आगे आने की संभावना है. इससे प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को खासी राहत होगी.

हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हलवासिया विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शैक्षणिक स्तर 2020-21 के लिए वार्षिक शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया है, जोकि नए दाखिला पर भी लागू होगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

विद्यालय खुलने पर आगामी सत्र में केवल ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क और वाहन की फीस ही ली जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो फीस है, उसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक व स्टाफ को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि विद्यालय खुलने तक छात्र अपने घर पर रहें. स्कूल की तरफ से जो भी हिदायतें होंगी वो बच्चों व उनके अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी.

परीक्षा परिणाम को लेकर भी उन्होंने साफ किया कि स्कूल खुलने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा उठाए जा रहे कल्याणकारी कदम अभिभावकों के लिए काफी राहतभरे साबित होंगे.

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते जहां केंद्र व राज्य सरकार अनेक राहत पैकेजों की घोषणा जनता के लिए कर रही हैं. वहीं प्राइवेट स्कूल भी इस मामले में आगे आए हैं. भिवानी के हलवासिया विद्या मंदिर स्कूल ने वर्ष 2020-21 के सत्र के दौरान एडमिशन फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि भिवानी जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस माफ किए जाने को लेकर दर्जनभर स्कूलों के आगे आने की संभावना है. इससे प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों को खासी राहत होगी.

हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रशासक दीवान चंद रहेजा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हलवासिया विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शैक्षणिक स्तर 2020-21 के लिए वार्षिक शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया है, जोकि नए दाखिला पर भी लागू होगा.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

विद्यालय खुलने पर आगामी सत्र में केवल ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क और वाहन की फीस ही ली जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो फीस है, उसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक व स्टाफ को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि विद्यालय खुलने तक छात्र अपने घर पर रहें. स्कूल की तरफ से जो भी हिदायतें होंगी वो बच्चों व उनके अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी.

परीक्षा परिणाम को लेकर भी उन्होंने साफ किया कि स्कूल खुलने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा उठाए जा रहे कल्याणकारी कदम अभिभावकों के लिए काफी राहतभरे साबित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.