ETV Bharat / state

भिवानी: निजी स्कूल के अध्यापक और संचालक पर लगे गंभीर आरोप

भिवानी के एक निजी स्कूल के अध्यापक और संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप हैं कि अध्यापक ने 12वीं की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. वहीं इस पूरे मामले में स्कूल संचालक पर आरोप है कि उसने छात्रा को बदनाम कर स्कूल से निकाला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 12:02 AM IST

भिवानी: निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल अध्यापक द्वारा फोन पर अश्लील बातें करने और स्कूल निदेशक द्वारा पीड़ित छात्रा को बदनाम कर उसको स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है. पूरा मामला संज्ञान में आने पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल निदेशक की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पीड़ित छात्रा के माता-पिता इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे. पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि जब ये मामला स्कूल निदेशक के पास गया तो उन्होंने उनकी बेटी को बदनाम कर सभी को स्कूल से निकाल दिया.

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि हम पति-पत्नी इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे. यहां हमारी बेटी और बेटा पढ़ते थे. हमारी बेटी से उसके अध्यापक ने फोन पर अश्लील हरकत की तो स्कूल निदेशक और पुलिस को शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हमें और हमारी बेटी को बदनाम कर स्कूल से निकालने वाले स्कूल निदेशक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

भिवानी: निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल अध्यापक द्वारा फोन पर अश्लील बातें करने और स्कूल निदेशक द्वारा पीड़ित छात्रा को बदनाम कर उसको स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है. पूरा मामला संज्ञान में आने पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल निदेशक की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पीड़ित छात्रा के माता-पिता इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे. पीड़ित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि जब ये मामला स्कूल निदेशक के पास गया तो उन्होंने उनकी बेटी को बदनाम कर सभी को स्कूल से निकाल दिया.

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि हम पति-पत्नी इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे. यहां हमारी बेटी और बेटा पढ़ते थे. हमारी बेटी से उसके अध्यापक ने फोन पर अश्लील हरकत की तो स्कूल निदेशक और पुलिस को शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हमें और हमारी बेटी को बदनाम कर स्कूल से निकालने वाले स्कूल निदेशक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 25 जुलाई।
निजी स्कूल के अध्यापक व संचालक पर गंभीर आरोप
अध्यापक द्वारा 12वीं की छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप
मामला संज्ञान में आते ही एसपी गंगाराम पूनिया ने दिए निर्देश
पुलिस ने आरोपी अध्यापक को किया गिरफ्तार
स्कूल निदेशक को लेकर डीएसपी करेंगे मामले की जांच
भिवानी जिला में एक गांव के निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल अध्यापक द्वारा फोन पर अश्लील हरकत करने तथा स्कूल निदेशक द्वारा पीङीत छात्रा को बदनाम कर उसके माता-पिता सहित स्कूल से निकालने का मामला सामने आया है। पूरा मामला संज्ञान में आने पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल निदेशक की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है।
लोहारू क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढने वाली एक छात्रा द्वारा कैमिस्ट्री के अध्यापक पर फोन के माध्यम से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीङित छात्रा ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। बता दें कि पीङित छात्रा के माता-पिता इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे। पीङित छात्रा के परिजनों का आरोप है कि जब ये मामला स्कूल निदेशक के पास गया तो उन्होने उनकी बेटी को बदनाम कर सभी को स्कूल से निकाल दिया।
पीङित छात्रा की मां ने बताया कि हम पति-पत्नी इसी स्कूल में सफाई कर्मचारी थे। यहां हमारी बेटी व बेटा पढते थे। हमारी बेटी से उसके अध्यापक ने फोन पर अश्लील हरकत की तो स्कूल निदेशक और पुलिस को शिकायत दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हमें व हमारी बेटी को बदनाम कर स्कूल से निकालने वाले स्कूल निदेशक के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई।
Body:पुलिस जांच में स्कूल निदेशक ने बताया है कि आरोपीत अध्यापक को स्कूल से निकाल दिया था और उन्होने किसी छात्रा को स्कूल से नहीं निकाला बल्कि उन्होने खुद एसएलसी (स्कूल छोङने का पत्र) मांगा था जो बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के कार्यालय के माध्यम से इन्हे सौंप दिया था। इस पर पीङित छात्रा की मां का कहना है कि उन्हे बीईओ ऑॅफिस जांच के लिए बुलाया गया था और किसी कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे। हमने एसएलसी कभी नहीं मांगी।
वहीं जब इस पूरे मामले पर एसपी गंगाराम पूनिया से बात की तो उन्होने बताया कि जिस अध्यापक पर छोङछाङ व अश्लील हरकत के आरोप लगे थे उसके खिलाफ 27 जून को महिला थाने में मामला दर्ज कर 2 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और 19 जुलाई को कोर्ट में चालान पेश कर दिया गया था। वहीं एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि छात्रा व उसके माता-पिता को स्कूल से निकालने के मामले में डीसीपीओ व डीईओ से पता किया तो उन्होने बताया है कि इन लोगों ने खुद एसएलसी मांगी थी। जिसके बारे में जांच के लिए अब जिला बाल कल्याण अधिकारी को जांच के लिए कहा है। वहीं स्कूल निदेशक को लेकर जांच के लिए डीएसपी रेंक के अधिकारी को जांच सोंपी गई है।
Conclusion: आरोपी अध्यापक गिरफ्तार हो चुका है। पर पीङित परिजन अपने दोनों बच्चों के दाखिले इसी स्कूल में करने तथा निदेशक के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि पीङित छात्रा को स्कूल से निकाला गया है या उन्होने खुद एसएलसी मांगी थी।
बाइट- पीङित छात्रा की मां & गंगाराम पूनिया (एसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.