ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने जारी की पॉलिसी, प्री प्राइमरी का दाखिल फार्म मिलेगा मुफ्त - प्री प्राइमरी

हरियाणा में बच्चों ने प्री प्राइमरी के दाखिला फार्म अब बिल्कुल निशुल्क मिलेंगे. नई पॉलिसी से अभिभावक खुश हैं.

प्री प्राइमरी का दाखिल फार्म मिलेगा मुफ्त
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:56 PM IST

भिवानी: हरियाणा में बच्चों ने प्री प्राइमरी के दाखिला फार्म अब बिल्कुल निशुल्क मिलेंगे. नई पॉलिसी से अभिभावक खुश हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने इस नियम को प्रदेश में लागू करने के आदेश दे दिए हैं.

प्री प्राईमरी दाखिलों के फार्म की फीस अब नहीं लगेगी. फार्म किसी भी स्कूल को अभिभावक को निशुल्क उपलब्ध करवाना होगा. प्री प्राईमरी के लिए नई पॉलिसी शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है. एसीएस पीके दास ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति जारी कर दी है. जिसके तहत ना केवल दाखिला फार्म निशुल्क उपलब्ध करवाना हेागा बल्कि बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापक और बच्चों की एक कक्षा में रेशो को भी 25 रखा गया है.

प्री प्राइमरी का दाखिल फार्म मिलेगा मुफ्त
undefined

जानकारी के मुताबिक, आदेश की प्रति में ये भी लिखा गया है कि प्री प्राईमरी में शनिवार और रविवार के दिन बच्चों का अवकाश होगा, लेकिन अध्यापक का अवकाश केवल रविवार को ही होगा, उन्हें शनिवार को भी बच्चों के लेसन प्लॉन बनाने होगें.

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि पॉलिसी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि अब बच्चे अच्छे संस्कार ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग थी, अब ये पूरी हुई है.

भिवानी: हरियाणा में बच्चों ने प्री प्राइमरी के दाखिला फार्म अब बिल्कुल निशुल्क मिलेंगे. नई पॉलिसी से अभिभावक खुश हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने इस नियम को प्रदेश में लागू करने के आदेश दे दिए हैं.

प्री प्राईमरी दाखिलों के फार्म की फीस अब नहीं लगेगी. फार्म किसी भी स्कूल को अभिभावक को निशुल्क उपलब्ध करवाना होगा. प्री प्राईमरी के लिए नई पॉलिसी शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है. एसीएस पीके दास ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति जारी कर दी है. जिसके तहत ना केवल दाखिला फार्म निशुल्क उपलब्ध करवाना हेागा बल्कि बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापक और बच्चों की एक कक्षा में रेशो को भी 25 रखा गया है.

प्री प्राइमरी का दाखिल फार्म मिलेगा मुफ्त
undefined

जानकारी के मुताबिक, आदेश की प्रति में ये भी लिखा गया है कि प्री प्राईमरी में शनिवार और रविवार के दिन बच्चों का अवकाश होगा, लेकिन अध्यापक का अवकाश केवल रविवार को ही होगा, उन्हें शनिवार को भी बच्चों के लेसन प्लॉन बनाने होगें.

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि पॉलिसी काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि अब बच्चे अच्छे संस्कार ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से मांग थी, अब ये पूरी हुई है.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 18FEB_EDUCATION POLICY
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 18 फरवरी।
हरियाणा में प्री प्राईमरी को दाखिल फार्म मिलेगा मुफ्त
शिक्षा विभाग ने जारी की पॉलिसी, अब प्रतिदिन तीन घंटे पढ़ेगें प्री-प्राईमरी के बच्चे
    हरियाणा के ऐसे अभिभावको के लिए खुश खबरी है जिनके बच्चों ने प्रीप्राईमरी के दाखिला लेना है। बच्चों के दाखिला फार्म अब बिल्कुल निशुल्क मिलेंगे।  शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास  ने प्रदेश में लागू करने के आदेश दे दिए है ।  नई पॉलिसी के आने के बाद अभिभावको में भी खुशी है। 
     प्री प्राईमरी के दाखिलो के फार्म की फीस अब नही लगेगी। फार्म किसी भी स्कूल को अभिभावक को निशुल्क उपलब्ध करवाना होगा। प्री प्राईमरी के लिए नई पॉलिसी शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। एसीएस पीके दास ने प्रदेश में नई शिक्षा नीति जारी कर दी है। जिसके तहत ना केवल दाखिला फार्म निशुल्क उपलब्ध करवाना हेागा बल्कि बच्चें को पढ़ाने वाले अध्यापक व बच्चों की एक कक्षा में रेशो को भी 25 रखा गया है। 
    आदेश की प्रति में यह भी लिखा गया है कि प्री प्राईमरी में शनिवार व रविवार के दिन बच्चों का अवकाश होगा लेकिन अध्यापक का अवकाश केवल रविवार को ही होगा उन्हें शनिवार को भी बच्चें के लेसन प्लॉन बनाने होगे। 
     इस बारे मे प्राईवेट स्कूल संचालक के प्रदेश महासचिव रामअवतार शर्मा ने कहा कि पॉलिसी आई है ये स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से नई पुलिस का ििनतज़ार था जो अब पूरा हो गया है। 
    वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि पॉलिसी काफी अच्छी है । उन्होंने कहा कि अब बच्चे अच्छे संस्कार ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि लबे समय से मांग थी अब ये पूरी हुई है। विभाग ने अभी पॉलिसी नीस यानी उनके पास अभी नही भेजी है जल्द ही आ जायेगी। अभिभावको को सहूलियत देना का अच्छा निर्णय है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.