भिवानी: जिले में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. भिवानी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आधी रात को भी वाहनों की चेंकिग कर रही है और भिवानी में आने वाले सभी वाहनों की डिटेल अपने पास रख रही है.
पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के निर्देशानुसार पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में जिले की लगभग 80 प्रतिशत फोर्स नाकाबंदी में अपनी ड्यूटी दे रही है. कुल 105 चेकिंग पार्टियां इस नाइट डोमिनेशन अभियान में शामिल है.
नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला सहित 74 अन्य सार्वजनिक स्थानों को भी चेक किया. नाइट डोमिनेशन के दौरान नाकाबंदी और व्हीकल चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 1,399 व्हीकल चेक किए, जिनमें से 30 वाहनों के चालान किए गए हैं.
वहीं 16 व्यक्तियो पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इस दौरान पुलिस ने 253 बोतल अवैध शराब देशी और 16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी हैं. नाइट डोमिनेशन के दौरान एक व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कुल दो हजार 310 रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान एक व्यक्ति से एक अवैध पिस्तौल बरामद किया है. वहीं मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 64 लोगों के चालान किए गए हैं. एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी से 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस प्रकार अवैध कार्य करते हुए जिला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, हमले में एक गंभीर रूप से घायल
पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई समय-समय पर की जाती रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भविष्य में इस प्रकार के अभियान चलाए जाएंगे.