ETV Bharat / state

किसानों से पैसे ठगने वाला मोस्टवांटेड पुलिस की गिरफ्त में, पूछताछ जारी

पुलिस ने किसानों के पैसे ठगने वाले इनामी बदमाश को काबू करने में कामयाबी मिली है.

author img

By

Published : Feb 5, 2019, 8:00 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

भिवानी: लोहारू इलाके से किसानों की फसलों के लाखों रूपये लेकर फरार चल रहा ठग पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पकड़े गए मोस्टवांटेड आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था.


राजस्थान पुलिस ने भिवानी के लोहारू क्षेत्र से एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार किया है, जो किसानों की फसलों के 55 लाख रूपये लेकर फरार था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
undefined


राजस्थान की पिलानी पुलिस ने आरोपी को मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में डाला हुआ था. इस बदमाश का पता बताने वाले पर दो हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की गई थी. साथ ही तलाश ना होने पर इसे टॉप-10 मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया गया. करीब चार साल बाद इस ठग को लोहारू इलाके से गिरफ्तार किया.


राजस्थान की पिलानी पुलिस के डीएसपी प्रतापमल केडिया और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन कड़वासरा ने बताया कि पिलानी क्षेत्र के गांव दुदवा निवासी पाबू दान सिंह किसानों से उनकी फसल खरीदता था. जब किसान उनकी फसल के दाम मांगते तो वह आनाकानी करने लगता था.


आरोपी ने किसानों की करीब 55 लाख रूपये की फसल खरीदकर आगे बेच दी और उनका पैसा दिए बगैर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि 2015 में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और तलाश ना होने पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में इसका नाम शामिल कर दो हजार रूपये इनाम रखा गया था.

undefined

भिवानी: लोहारू इलाके से किसानों की फसलों के लाखों रूपये लेकर फरार चल रहा ठग पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पकड़े गए मोस्टवांटेड आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था.


राजस्थान पुलिस ने भिवानी के लोहारू क्षेत्र से एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार किया है, जो किसानों की फसलों के 55 लाख रूपये लेकर फरार था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
undefined


राजस्थान की पिलानी पुलिस ने आरोपी को मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में डाला हुआ था. इस बदमाश का पता बताने वाले पर दो हजार रूपये इनाम की घोषणा भी की गई थी. साथ ही तलाश ना होने पर इसे टॉप-10 मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया गया. करीब चार साल बाद इस ठग को लोहारू इलाके से गिरफ्तार किया.


राजस्थान की पिलानी पुलिस के डीएसपी प्रतापमल केडिया और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन कड़वासरा ने बताया कि पिलानी क्षेत्र के गांव दुदवा निवासी पाबू दान सिंह किसानों से उनकी फसल खरीदता था. जब किसान उनकी फसल के दाम मांगते तो वह आनाकानी करने लगता था.


आरोपी ने किसानों की करीब 55 लाख रूपये की फसल खरीदकर आगे बेच दी और उनका पैसा दिए बगैर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि 2015 में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और तलाश ना होने पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में इसका नाम शामिल कर दो हजार रूपये इनाम रखा गया था.

undefined
सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 05FEB_AAROPI GIRFTAR
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 5 फरवरी।
पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखेबाज व्यापारी 
आरोपित पाबू दान सिंह पिलानी क्षेत्र के टॉप-10 मोस्ट वांटेड में से एक था
आरोपी किसानों के साथ कर चुका है 55 लाख रूपये की धोखाधड़ी
आरोपी पाबू दान था इनामी अपराधी, दो हजार रूपये का इनाम भी था
    देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की आर्थिक हालत किसी से छिपी नहीं। ऐसे में कोई इन किसान की खुन-पसीने की कमाई को ठग ले तो क्या कहना। राजस्थान पुलिस ने भिवानी के लोहारू क्षेत्र से एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार किया है, जो किसानों की फसलों के 55 लाख रूपये लेकर फरार था।
    राजस्थान की पिलानी पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी पाबू दान सिंह नामक व्यक्ति दिखने में बहुत ही गरीब व भोला भाला लगता है, लेकिन असलियत में ये बहुत ही शातिर ठग है। ठगी भी किसी लखपति या करोड़पति से नहीं, बल्कि गरीब किसानों के साथ की है। राजस्थान पुलिस की माने तो इसने किसानों की फसल खरीदी और उनके पैसे देने के समय फरार हो गया।
    राजस्थान की पिलानी पुलिस ने इसे काफी तलाश किया, लेकिन ये नहीं मिला। इसके बाद इसे वांछित अपराधियों की सूची में डाला और इसका पता बताने पर दो हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई। साथ ही तलाश ना होने पर इसे टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया। करीब चार साल बाद इस ठग को पिलानी पुलिस ने लोहारू क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
    राजस्थान की पिलानी पुलिस के डीएसपी प्रतापमल केडिया व पिलानी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन कड़वासरा ने बताया कि पिलानी क्षेत्र के गांव दुदवा निवासी पाबू दान सिंह किसानों से उनकी फसल खरीदता था। जब किसान उनकी फसल के दाम मांगते तो वह आना कानी करने लगता। जब उसने करीब 55 लाख रूपये की फसल खरीद ली और आगे बेच दी तो वह किसानों के पैसे दिए बिना ही फरार हो गया। उन्होंने बताया कि 2015 में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था और तलाश ना होने पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में इसका नाम शामिल कर दो हजार रूपये इनाम रखा गया था।
    बता दें कि लोहारू कस्बा की सीमाएं राजस्थान के पीपली क्षेत्र से लगती हैं। ऐसे में कई बार अपराधी यहां से वहां और वहां से यहां आ जाते हैं। दूसरे राज्य की सीमा में जाने पर पुलिस के लिए उनकी तलाश कर गिरफ्तार करना भी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि दूसरे राज्य में अपराधी को कोई नहीं पहचानता। ऐसे में पुलिस के सूत्र भी नाकाम हो जाते हैं। बावजूद इसके किसानों से लाखों की ठगी करने वाले इस ठग की गिरफ्तारी पिलानी पुलिस की बड़ी कामयाबी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.