भिवानी: विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में शहीदी दिवस के अवसर पर भिवानी में शहीदों के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीदों के नाम पर पौधे लागये गए और बड़ा करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई.
बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन पार्क बनाये जा रहे हैं. कोरोना को देखते हुए ये एक सराहनीय कदम है.
ये भी पढ़ें:IAS प्रीति पर हुए जानलेवा हमले के मामले 14 आरोपी हिरासत में
उन्होंने बताया कि वायुमंडल को साफ करने और वायुमंडल से प्रदूषण खत्म करने के उदेश्य से बीजेपी पार्टी द्वारा उन्हें भेजा गया है. विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पूरे हलके में पौधारोपण का निर्णय लिया गया है.