भिवानी: शहर के घंटाघर के पास स्थित सेठ करोड़ीमल स्कूल और नेहरू पार्क के पास लगे कूड़े के ढेर से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही स्कूल आने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय निवासी श्मशेर सिंह ने कहा कि स्कूल के पास और नेहरू पार्क को डस्टबिन बना दिया गया है. यहां शहर भर का कूड़ा फेंक किया जाता है. जिस वजह ये यहां पर कई जानवर भी घूमते हैं जो बच्चों को परेशान करते हैं. इसके अलावा कूड़े की बदबू से भी काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़िए: पलवल में धरने पर बैठे MP-बुंदेलखंड के किसानों पर पत्थरबाजी, 2 युवक गिरफ्तार
'शिकायत के बाद भी नहीं हुई सफाई'
श्मशेर सिंह ने कहा कि वो कई बार कूड़े की शिकायत नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं कि जल्द सफाई कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है.