भिवानी: बिहार व महाराष्ट्र में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद (Devendra Babli on haryana BJP JJP government) भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने प्रतिक्रिया दी है. बबली ने कहा कि बिहार जैसा बदलाव हरियाणा में नही होगा और सरकार पूरे पांच साल मजबूती के साथ चलेगी. विपक्षी दलों के भाजपा पर ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर विपक्ष व क्षेत्रीय दलों को खत्म करने के आरोप पर भा बबली ने बयान दिया है.
इन आरोपों को हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने अफवाह व भ्रम बताते हुए कहा कि ऐसे कोई किसी को खत्म नहीं कर सकता, क्योंकि किसी को बनाना या खत्म करना किसी पार्टी का नहीं, जनता का काम है. देवेंद्र बबली ने 30 हज़ार एकड़ पंचायती ज़मीनों पर अवैध कब्जों को लेकर कहा कि सरकार (bjp jjp government in haryana) सुप्रीम कोर्ट के फैसले व लोगों को ध्यान में रखकर बीच का रास्ता निकालेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार को पंचायतों की जमीन भी बचानी है और 1952 से पहले जिन लोगों के पास जमीन है उसका भी हल करना है. बबली ने विधायकों और सांसद के गोद लिए गांवों के विकास को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि गांवों का शहरों की तरह विकास करने के लिए अनेक योजनाएँ चलाई गई हैं. गांवों मे स्वच्छ पीने के पानी, ई-पुस्तकालय, 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने के लिए सरकार (Panchayat minister devender babli) काम कर रही है.
पंचायत मंत्री ने पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने के सवाल पर कहा कि कार्यकर्ताओं की फीडबैक लेकर फैसला लिया जाएगा. हर जिले के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद कोई फैसला लिया जाएगा. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने चौ. देवीलाल सदन में पंचायत चुनावों को लेकर जिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद ये बयान दिया.