भिवानी: प्रदेश सरकार ने पंचायत राज संस्थानों और जिला परिषद, पंचायत समितियों के जनप्रतिनिधियों ( newly elected public representatives) के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे शपथ दिलाई जाएगी. सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal will join video conference) वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ेंगे. इस दौरान विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री देवेन्द्र बबली (Minister Devendra Babli) भी मौजूद रहेंगे.
जिला परिषद सदस्यों को भिवानी लघु सचिवालय के डीआरडीए हॉल में उपायुक्त नरेश नरवाल शपथ दिलवाएंगे. पंचायत समिति सदस्यों को संबंधित खंड स्तर पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा व सरपंचों व पंचों को संबंधित गांव के राजकीय विद्यालय में ग्राम संरक्षकों द्वारा शपथ दिलवाई जाएगी. यह जानकारी विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में हुई वीडियो क्रॉन्फ्रेस में दी गई. उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि लगभग 7 वर्ष के बाद पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का चुनाव हुआ है.
पढ़ें: भिवानी में मंत्री के घर चाय पर पहुंचे 18 जिला पार्षद, चेयरमैन के बाद ब्लॉक समिति पर भाजपा की नजर
जनप्रतिनिधियों के लिए शपथ ग्रहण समारोह एक यादगार अवसर है, इसे गरिमामय बनाने के लिए प्रशासन द्वारा समस्त इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के जरिए इन शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ेंगे. सीएम का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ संवाद होगा. इस दौरान उनके साथ विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री देवेन्द्र बबली भी मौजूद रहेंगे. सरकार द्वारा ग्राम स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह के लिए ग्राम संरक्षक मनोनित किए गए हैं, जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलवाएंगे.
पढ़ें: दीपेन्द्र हुड्डा बोले- आगामी संसद सत्र के पहले दिन ही उठायेंगे बॉन्ड पॉलिसी का मुद्दा