भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रदेश भर में नकल रहित हुई है. बोर्ड के इतिहास में पहली बार HTET परीक्षा में कोई यूएमसी केस (unfair means cases) (No UMC case in HTET exam 2022) नहीं बना. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व अन्य चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया. बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका था, जब नकल रहित परीक्षा हुई. इस पर बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने इस संबंध में अधिकारियों को जो आदेश दिए थे वे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित हुए हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि बोर्ड ने अपना काम ईमानदारी से पूरा किया है. सरकार से जो आदेश प्राप्त हुए उन्हें सही प्रकार से लागू किया गया. अधिकारी-कर्मचारियों ने भी बोर्ड का पूरा सहयोग किया है. यही कारण है कि नकल का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर उत्तरकुंजी अपलोड कर दी गई है. अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजी या प्रश्न-पत्र को लेकर कोई आपत्ति है तो वे 3 दिन में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है. अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाए जाने पर उसकी फीस लौटा दी जाएगी.
पढ़ें: HTET परीक्षा: ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
वहीं, बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने भी सरकार का धन्यवाद किया है. शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव पवन कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से एचटेट परीक्षा नकल रहित हुई है, उसी प्रकार से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा भी नकल रहित आयोजित करवाई जाएगी. इसके लिए बोर्ड ने नायाब तरीके निकाल लिए हैं. बच्चों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. वे पढ़ाई करके ही अपना भविष्य बना सकते हैं.
पढ़ें: HTET exam 2022: अध्यापक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन 2 लाख 15 हजार परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा