ETV Bharat / state

नकल माफियाओं की अब खैर नहीं! चप्पे-चप्पे पर रहेगी भिवानी की बेटियों की नजर - बहल एकता युवा महिला संगठन

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश की बेटियां आगे आई हैं. बहल एकता युवा महिला संगठन की लड़कियों ने ये कमान संभाली है.

चप्पे-चप्पे पर बेटियां तैनात
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 1:54 PM IST

भिवानीः हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश की बेटियां आगे आई हैं. बहल एकता युवा महिला संगठन की लड़कियों ने ये कमान संभाली है. उन्होंने परीक्षा शुरू होने से लेकर पेपर पूरा होने तक केंद्र के अंदर और बाहर छात्रों पर नजर रखकर परीक्षा पूरी करवाई. बेटियों के इस प्रयास की जमकर सराहना भी हुई.

चप्पे-चप्पे पर बेटियां तैनात

बेटियों की जमकर हुई सराहना
बता दें की इससे पहले शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह खुद युवाओं के बीच पहुंचे तथा उनकी हौसलाफजाई की थी. उन्होंने बोर्ड की नकल रहित परीक्षा संचालन की मुहिम को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया गया. वहीं पेपर होने के बाद बहल के केंद्र अधीक्षक रोशनलाल तथा इंचार्ज जयबीर सिंह ने बेटियों के प्रयास की जमकर सराहना की.

भिवानीः हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश की बेटियां आगे आई हैं. बहल एकता युवा महिला संगठन की लड़कियों ने ये कमान संभाली है. उन्होंने परीक्षा शुरू होने से लेकर पेपर पूरा होने तक केंद्र के अंदर और बाहर छात्रों पर नजर रखकर परीक्षा पूरी करवाई. बेटियों के इस प्रयास की जमकर सराहना भी हुई.

चप्पे-चप्पे पर बेटियां तैनात

बेटियों की जमकर हुई सराहना
बता दें की इससे पहले शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह खुद युवाओं के बीच पहुंचे तथा उनकी हौसलाफजाई की थी. उन्होंने बोर्ड की नकल रहित परीक्षा संचालन की मुहिम को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया गया. वहीं पेपर होने के बाद बहल के केंद्र अधीक्षक रोशनलाल तथा इंचार्ज जयबीर सिंह ने बेटियों के प्रयास की जमकर सराहना की.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 29MAR_BETIYO KI ANUTHI PAHAL
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 29 मार्च।
नकल रोकने का जिम्मा संभाला बेटियों ने
बेटियों के इस प्रयास की हो रही जमकर सराहना 
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इन दिनों चल रही परीक्षाओ के पेपर में भिवानी जिला के कस्बा लोहारू के बहल स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में नकल रोकने का जिम्मा बेटियों ने संभाला है। बहल एकता युवा महिला संगठन की लड़कियों ने पेपर शुरू होने से लेकर पेपर पूरा होने तक तीन घंटे केन्द्र के भीतर तथा बाहर संतरी की भूमिका निभाकर नकल करवाने वालों को परीक्षा केंद्र के आस-पास तक नहीं फटकने दिया। बेटियों के इस प्रयास की जमकर सराहना हुई।
    बोर्ड के नकल रहित, अक्ल सहित अभियान को उस समय बल मिला जब केन्द्र में नकल रोकने की जिम्मेवारी के लिए बेटियां आगे आई। बहल एकता युवा महिला संगठन से जुड़ी प्रियंका, सरिता, प्रियंका कैरू, सीमा, मूर्ति सहित अन्य लड़कियों ने केंद्र के भीतर तथा बाहर ऐसी पहरेबंदी की, जिससे नकल कराने वाले पास नहीं फटक सके। बेटियां पूरे तीन घंटे धूप व गर्मी को सहन करते हुए केंद्र में लाठी लेकर घूमती रही। बेटियों द्वारा चलाए गए अभियान से केंद्र में परीक्षा माहौल बेहद शंातिपूर्ण रहा तथा नकल रहित परीक्षा का संचालन हुआ।
    टीम लीडर प्रियंका पाजू ने कहा कि नकल करने को नैतिक दृष्टि से सर्वथा अनुचित माना गया है। स्कूलों से निकलकर जब विद्यार्थी वास्तविक संसार में कदम रखते है तो उनकी त्रुटिपूर्ण आदतें और जीवन मूल्य भविष्य में आने वाली समस्याओं को न्योता देते हैं। 
    बता दे की इससे पहले शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह खुद युवाओं के बीच पहुंचे तथा उनकी हौंसलाफजाई की थी । उन्होंने बोर्ड की नकल रहित परीक्षा संचालन की मुहिम को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया गया था। वही पेपर होने के बाद बहल के केन्द्र अधीक्षक रोशनलाल तथा इंचार्ज जयबीर सिंह ने लड़कियों के प्रयास की जमकर सराहना की।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.