भिवानीः हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश की बेटियां आगे आई हैं. बहल एकता युवा महिला संगठन की लड़कियों ने ये कमान संभाली है. उन्होंने परीक्षा शुरू होने से लेकर पेपर पूरा होने तक केंद्र के अंदर और बाहर छात्रों पर नजर रखकर परीक्षा पूरी करवाई. बेटियों के इस प्रयास की जमकर सराहना भी हुई.
बेटियों की जमकर हुई सराहना
बता दें की इससे पहले शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह खुद युवाओं के बीच पहुंचे तथा उनकी हौसलाफजाई की थी. उन्होंने बोर्ड की नकल रहित परीक्षा संचालन की मुहिम को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद भी किया गया. वहीं पेपर होने के बाद बहल के केंद्र अधीक्षक रोशनलाल तथा इंचार्ज जयबीर सिंह ने बेटियों के प्रयास की जमकर सराहना की.