ETV Bharat / state

2014 से भी बुरी तरह मिली श्रुति को मात, हर हलके में भारी पड़े धर्मबीर!

भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ या फिर पुराने संसदीय क्षेत्र भिवानी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है.आज तक चौधरी बंसीलाल से लेकर राव विरेंद्र सिंह तक इतने मार्जिन से नहीं जीते हैं. इस संसदीय क्षेत्र में अटेली विधानसभा क्षेत्र ने धर्मबीर को 76 हजार वोटों की सबसे बड़ी जीत दिलाई. सबसे कम जीत का मार्जन तोशाम विधानसभा क्षेत्र मे रहा.

ग्राफिक्स
author img

By

Published : May 25, 2019, 9:09 PM IST

चरखी दादरी: भाजपा के धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर जहां दोबारा सांसद बनने का रिकार्ड बनाया है. वहीं अब तक कि इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले पहले सांसद बन गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बंशीलाल के गढ़ में सेंध लगाते हुए 16 लाख 27 हजार 235 वोटरों वाली भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से धर्मबीर सिंह ने संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में जीत करते हुए 7 लाख 25 हजार 049 वोट प्राप्त किए.

भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ या फिर पुराने संसदीय क्षेत्र भिवानी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. आज तक चौधरी बंसीलाल से लेकर राव विरेंद्र सिंह तक इतने मार्जिन से नहीं जीते हैं.

हर हलके में भारी पड़े धर्मबीर!
इस बार चुनाव में खास बात ये रही कि 2014 के चुनाव में धर्मबीर को जितने कुल मिले वोट मिले थे. उनसे ज्यादा मार्जिन से कांग्रेस की श्रुति चौधरी पर जीत दर्ज की. धर्मबीर सिंह को सात लाख 22 हजार 407 हजार वोट मिले. जबकि श्रुति चौधरी को लगभग 2 लाख 88 523 वोट मिले. 18966 पोस्टल बैलेट में धर्मबीर को 10764 वोट मिले. इस तरह धर्मबीर सिंह ने 4 लाख 44 हजार 453 वोटों से जीत दर्ज की.

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 11 लाख 63 हजार 48 मत पोल हुए थे. इनमें से 11 लाख 45 हजार 663 मतों की गिनती होने तक धर्मबीर सिंह 4 लाख 33 हजार 884 मतों से जीत दर्ज की. इन मतों में 7 लाख 22 हजार 407 वोट भाजपा के धर्मबीर सिंह ने, 2 लाख 88 हजार 523 वोट कांग्रेस की श्रुति चौधरी ने, 83 हजार 668 वोट जेजेपी की स्वाति यादव ने, बसपा-लोसुपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलेट ने 20 हजार 154 वोट, 7 हजार 959 वोट इनेलो के बलवान सिंह ने प्राप्त किए है. इनमें से 1964 वोट नोटा को प्राप्त हुए.

विधानसभा अनुसार स्थिति
विधानसभा धर्मबीर सिंह श्रुति चौधरी वोटों के बीच अंतर
भिवानी 99,013 30,352 68,661
तोशाम 83,065 48929 34127
लोहारू 76767 39803 36964
बाढड़ा 64047 38955 25119
दादरी 75016 33647 41369
महेंद्रगढ़ 90029 28783 61246
नारनौल 70364 21761 76013
अटेली 97774 21761 76013
नांगल चौधरी 66314 24376 41938
कुल वोट 722407 288523 433884

धर्मबीर सिंह ने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल किए
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह लगभग 4.44 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते हैं. उन्होंने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल कर अपने सामने खड़े लगभग सभी प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन से हराने का काम किया है.

लोहारू-बाढड़ा से भी मिली जबरदस्त लीड
लोकदल के प्रभाव वाले बाढड़ा व लोहारू के लोगों ने धर्मबीर को दिल खोलकर वोट दिए. ठीक पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है. भाजपा के धर्मबीर ने इनेलो व जजपा के प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्र रहे लोहारू व बाढड़ा से क्रमश 28685 व 25119 वोटों से जीत दर्ज की.
बंशीलाल के का गढ़ फतेह किया

2014 के चुनाव में भिवानी और दादरी के तीन हलकों में धर्मबीर पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार इन हलकों के वोटरों ने दिल खोल कर कमल को वोट दिया. सबसे हैरत की बात यह रही कि बंसीलाल परिवार का गढ़ माने जाने वाले तोशाम से धर्मबीर सिंह ने श्रुति चौधरी पर 34 हजार से अधिक की लीड ली है. इसके साथ-साथ भिवानी विधानसभा से 68 हजार से अधिक की लीड ने सबको हैरत में डाल दिया. भिवानी क्षेत्र में तो तीन बूथों को छोड़कर लगभग सभी बूथों पर हार का सामना करना पड़ा. श्रुति चौधरी की मां किरण चौधरी तोशाम से लगातार तीन बार विधायक बनती आ रही है.

चलिए ग्राफिक्स के जरिए सांसद धर्मबीर और पूर्व सांसद श्रुति चौैधरी के बारे में जान लेते हैं-

ग्राफिक्स के जरिए जानिए सांसद धर्मबीर और श्रुति चौधरी के बारे में

तोशाम पूर्व सीएम बंसीलाल का अभेद किला माना जाता है. धर्मबीर भी तोशाम में ही सक्रिय रहते हैं वे यहां से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा की यहां से 38 हजार से ज्यादा की जीत ने किरण चौधरी के सारे समीकरण उलट-पलट कर दिए. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे कांग्रेस को मंथन करना होगा.

चरखी दादरी: भाजपा के धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर जहां दोबारा सांसद बनने का रिकार्ड बनाया है. वहीं अब तक कि इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले पहले सांसद बन गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बंशीलाल के गढ़ में सेंध लगाते हुए 16 लाख 27 हजार 235 वोटरों वाली भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से धर्मबीर सिंह ने संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में जीत करते हुए 7 लाख 25 हजार 049 वोट प्राप्त किए.

भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ या फिर पुराने संसदीय क्षेत्र भिवानी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. आज तक चौधरी बंसीलाल से लेकर राव विरेंद्र सिंह तक इतने मार्जिन से नहीं जीते हैं.

हर हलके में भारी पड़े धर्मबीर!
इस बार चुनाव में खास बात ये रही कि 2014 के चुनाव में धर्मबीर को जितने कुल मिले वोट मिले थे. उनसे ज्यादा मार्जिन से कांग्रेस की श्रुति चौधरी पर जीत दर्ज की. धर्मबीर सिंह को सात लाख 22 हजार 407 हजार वोट मिले. जबकि श्रुति चौधरी को लगभग 2 लाख 88 523 वोट मिले. 18966 पोस्टल बैलेट में धर्मबीर को 10764 वोट मिले. इस तरह धर्मबीर सिंह ने 4 लाख 44 हजार 453 वोटों से जीत दर्ज की.

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 11 लाख 63 हजार 48 मत पोल हुए थे. इनमें से 11 लाख 45 हजार 663 मतों की गिनती होने तक धर्मबीर सिंह 4 लाख 33 हजार 884 मतों से जीत दर्ज की. इन मतों में 7 लाख 22 हजार 407 वोट भाजपा के धर्मबीर सिंह ने, 2 लाख 88 हजार 523 वोट कांग्रेस की श्रुति चौधरी ने, 83 हजार 668 वोट जेजेपी की स्वाति यादव ने, बसपा-लोसुपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलेट ने 20 हजार 154 वोट, 7 हजार 959 वोट इनेलो के बलवान सिंह ने प्राप्त किए है. इनमें से 1964 वोट नोटा को प्राप्त हुए.

विधानसभा अनुसार स्थिति
विधानसभा धर्मबीर सिंह श्रुति चौधरी वोटों के बीच अंतर
भिवानी 99,013 30,352 68,661
तोशाम 83,065 48929 34127
लोहारू 76767 39803 36964
बाढड़ा 64047 38955 25119
दादरी 75016 33647 41369
महेंद्रगढ़ 90029 28783 61246
नारनौल 70364 21761 76013
अटेली 97774 21761 76013
नांगल चौधरी 66314 24376 41938
कुल वोट 722407 288523 433884

धर्मबीर सिंह ने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल किए
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह लगभग 4.44 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते हैं. उन्होंने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल कर अपने सामने खड़े लगभग सभी प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन से हराने का काम किया है.

लोहारू-बाढड़ा से भी मिली जबरदस्त लीड
लोकदल के प्रभाव वाले बाढड़ा व लोहारू के लोगों ने धर्मबीर को दिल खोलकर वोट दिए. ठीक पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है. भाजपा के धर्मबीर ने इनेलो व जजपा के प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्र रहे लोहारू व बाढड़ा से क्रमश 28685 व 25119 वोटों से जीत दर्ज की.
बंशीलाल के का गढ़ फतेह किया

2014 के चुनाव में भिवानी और दादरी के तीन हलकों में धर्मबीर पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार इन हलकों के वोटरों ने दिल खोल कर कमल को वोट दिया. सबसे हैरत की बात यह रही कि बंसीलाल परिवार का गढ़ माने जाने वाले तोशाम से धर्मबीर सिंह ने श्रुति चौधरी पर 34 हजार से अधिक की लीड ली है. इसके साथ-साथ भिवानी विधानसभा से 68 हजार से अधिक की लीड ने सबको हैरत में डाल दिया. भिवानी क्षेत्र में तो तीन बूथों को छोड़कर लगभग सभी बूथों पर हार का सामना करना पड़ा. श्रुति चौधरी की मां किरण चौधरी तोशाम से लगातार तीन बार विधायक बनती आ रही है.

चलिए ग्राफिक्स के जरिए सांसद धर्मबीर और पूर्व सांसद श्रुति चौैधरी के बारे में जान लेते हैं-

ग्राफिक्स के जरिए जानिए सांसद धर्मबीर और श्रुति चौधरी के बारे में

तोशाम पूर्व सीएम बंसीलाल का अभेद किला माना जाता है. धर्मबीर भी तोशाम में ही सक्रिय रहते हैं वे यहां से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा की यहां से 38 हजार से ज्यादा की जीत ने किरण चौधरी के सारे समीकरण उलट-पलट कर दिए. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे कांग्रेस को मंथन करना होगा.

Intro:भाजपा के धर्मबीर ने बंशीलाल के गढ़ में लगाई सेंध, सभी हलकों में जीत का बनाया रिकार्ड
: भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी जीत
: 2014 में तीन हलकों से हारे थे, उन्हीं से मिली भारी लीड, अटेली ने दिलाई सबसे बड़ी जीत
प्रदीप साहू
चरखी दादरी। भाजपा के धर्मबीर सिंह ने भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर जहां दोबारा सांसद बनने का रिकार्ड बनाया है वहीं अब तक कि इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले पहले सांसद बन गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि बंशीलाल के गढ़ में सेंध लगाते हुए 16 लाख 27 हजार 235 वोटरों वाली भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट से धर्मबीर सिंह ने संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में जीत करते हुए 7 लाख 25 हजार 049 वोट प्राप्त किए। भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह की भिवानी-महेंद्रगढ़ या फिर पुराने संसदीय क्षेत्र भिवानी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। आज तक चौधरी बंसीलाल से लेकर राव विरेंद्र सिंह तक इतने मार्जिन से नहीं जीते हैं। Body:इस बार चुनाव की विशेषता यह रही कि 2014 के चुनाव में धर्मबीर को जितने कुल मिले वोट मिले थे उससे अधिक के मार्जिन से कांग्रेस की श्रुति चौधरी पर जीत दर्ज की। धर्मबीर सिंह को सात लाख 22 हजार 407 हजार वोट मिले जबकि श्रुति चौधरी को लगभग 2 लाख 88 523 वोट मिले। 18966 पोस्टल बैलेट में धर्मबीर को इनमें से 10764 वोट मिले। इस प्रकार धर्मबीर सिंह ने 4 लाख 44 हजार 453 वोटों से जीत दर्ज की।
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 11 लाख 63 हजार 48 मत पोल हुए थे। इनमें से 11 लाख 45 हजार 663 मतों की गिनती होने तक धर्मबीर सिंह 4 लाख 33 हजार 884 मतों से जीत दर्ज की। इन मतों में 7 लाख 22 हजार 407 वोट भाजपा के धर्मबीर सिंह ने, 2 लाख 88 हजार 523 वोट कांग्रेस की श्रुति चौधरी ने, 83 हजार 668 वोट जेजेपी की स्वाति यादव ने, बसपा-लोसुपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलेट ने 20 हजार 154 वोट, 7 हजार 959 वोट इनेलो के बलवान सिंह ने प्राप्त किए है। इनमें से 1964 वोट नोटा को प्राप्त हुए।
बाक्स:-
लोकदल के प्रभाव वाले लोहारू-बाढड़ा से 28685 व 25119 वोटों से मिली लीड
लोकदल के प्रभाव वाले बाढड़ा व लोहारू के लोगों ने धर्मबीर को दिल खोलकर वोट दिए। ठीक पांच माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा के धर्मबीर ने इनेलो व जजपा के प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्र रहे लोहारू व बाढड़ा से क्रमश 28685 व 25119 वोटों से जीत दर्ज की।
बंशीलाल के का गढ़ फतेह किया
2014 के चुनाव में भिवानी व दादरी के तीन हलकों में धर्मबीर को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार इन हलकों के वोटरों ने ही पूरी कोर कसर निकाल दी। सबसे हैरत की बात यह रही कि बंसीलाल परिवार का गढ़ माने जाने वाले तोशाम से धर्मबीर सिंह ने श्रुति चौधरी पर 34 हजार से अधिक की लीड ली है। इसके साथ-साथ भिवानी विधानसभा से 68 हजार से अधिक की लीड ने सबको हैरत में डाल दिया। भिवानी क्षेत्र में तो तीन बूथों को छोडक़र लगभग सभी बूथों पर हार का सामना करना पड़ा। श्रुति चौधरी की मां किरण चौधरी तोशाम से लगातार तीन बार विधायक बनती आ रही हंै। तोशाम पूर्व सीएम बंसीलाल का अभेद किला माना जाता है। धर्मबीर भी तोशाम में ही सक्रिय रहते हैं वे यहां से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की यहां से 38 हजार से ज्यादा की जीत ने किरण चौधरी के सारे समीकरण उलट-पलट कर दिए। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नए सिरे कांग्रेस को मंथन करना होगा।Conclusion:बाक्स:-
यह रही विधानसभा अनुसार स्थिति
विधानसभा धर्मबीर श्रुति अंतर
भिवानी 99013 30352 68661
तोशाम 83056 48929 34127
लोहारू 76767 39803 36964
बाढड़़ा 64074 38955 25119
दादरी 75016 33647 41369
महेंद्रगढ़ 90029 28783 61246
नारनौल 70364 21917 48447
अटेली 97774 21761 76013
नांगल चौधरी 66314 24376 41938
कुल 722407 288523 433884

बाक्स:-
धर्मबीर सिंह ने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल किए
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह लगभग 4.44 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते हैं। उन्होंने 63.39 प्रतिशत वोट हासिल कर अपने सामने खड़े लगभग सभी प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन से हराने का काम किया है।
बाक्स:-
अटेली ने 76 हजार वोटों से जीत दिलाई
इस संसदीय क्षेत्र में अटेली विधानसभा क्षेत्र ने धर्मबीर को 76 हजार वोटों की सबसे बड़ी जीत दिलाई। सबसे कम जीत का मार्जन तोशाम विधानसभा क्षेत्र मे रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.