भिवानी: पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस महामारी की जंग में डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच इन योद्धाओं और सभी शहरवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना करते हुए महायज्ञ का आयोजन किया गया.
बता दें कि भिवानी महापंचायत द्वारा आज महायज्ञ का आयोजन किया गया और 25 हजार गरीबों को शहर में प्रसाद का वितरण किया गया. इस महायज्ञ में छोटी कांशी के आधा दर्जन धर्म गुरूओं सर्व वेदनाथ महंत जोगीवाला मंदिर, महंत चरणदास जोहड़ी वाला हनुमान मंदिर, अशोक गिरी महाराज, महेश महाराज, विद्वान पंडित सुरेश कौशिक आदि ने महामृत्युंज्य मंत्र का पाठ भी किया.
इस दौरान धर्मगुरूओं और पंचायत के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा. कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया गया. भिवानी महापंचायत के तत्वावधान में स्थानीय रामबाग में चल रही जनता रसोई में 25 हजार लोगों के लिए प्रसाद भी तैयार किए गए थे.
ये भी जानें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट
इस प्रसाद में में कढ़ी और रोटी के साथ मीठे चावल के पैकेट तैयार किये गए थे. इस अवसर पर भिवानी महापंचायत के संयोजक सम्पूर्ण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आज पूरे विश्व में आतंक का माहौल है और कोरोना योद्धा अपनी जान को ताक पर लगाकर दूसरों के जीवन को बचाने में जुटे हैं.
उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में भिवानी महापंचायत द्वारा संचालित जनता रसोई के माध्यम से प्रतिदिन शहर के 20 हजार गरीबों और जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरा शहर एकजुट है. वहीं भिवानी के विद्यायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि भिवानी में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहने दिया जाएगा. इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है.