ETV Bharat / state

सैनिकों पर पत्थर मारने वालों को पत्थर पर पटक-पटक कर मारना चाहिए: लखबीर सिंह लक्खा - pattharwaj,

प्रधानमंत्री देश का राजा होता है और देश तभी मजबूत होगा जब राजा मजबूत फैसला ले सकेगा. पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए हैं वे सही हैं.

गायक लखबीर सिंह लक्खा का ब्यान
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Mar 7, 2019, 2:52 PM IST

भिवानी:जिले के लोहारू क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लक्खा ने कहा जाति-पाति और धर्म की खाई देश को फिर से गुलाम बना देगी, हमे जाति धर्म से ऊपर उठना चाहिए. सैनिकों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. सैनिकों पर पत्थर मारने वालों को पत्थर पर पटक-पटक कर मार देना चाहिए.

गायक लखबीर सिंह लक्खा का ब्यान


उन्होंने कहा कि अगर ओच्छी राजनीति बंद नही होगी तो देश फिर से गुलामी की कगार पर पहुंच जाएगा. मतदाताओं को जाति-धर्म से ऊपर से उठकर राष्ट्रहित में अपना कीमती वोट डालना चाहिए.


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखबीर सिह ने कहा कि फिल्मों में अश्लीलता बंद होनी चाहिए. देश की प्रतिमा को ही फिल्मों में आने देना चाहिए, न कि पाकिस्तान से लाना चाहिए. जल्द ही उनकी एक धार्मिक फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनका बेटा लीड एक्टर है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म परिवार, समाज और राष्ट्र में अच्छे संदेश को समर्पित रहेगी.

भिवानी:जिले के लोहारू क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लक्खा ने कहा जाति-पाति और धर्म की खाई देश को फिर से गुलाम बना देगी, हमे जाति धर्म से ऊपर उठना चाहिए. सैनिकों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. सैनिकों पर पत्थर मारने वालों को पत्थर पर पटक-पटक कर मार देना चाहिए.

गायक लखबीर सिंह लक्खा का ब्यान


उन्होंने कहा कि अगर ओच्छी राजनीति बंद नही होगी तो देश फिर से गुलामी की कगार पर पहुंच जाएगा. मतदाताओं को जाति-धर्म से ऊपर से उठकर राष्ट्रहित में अपना कीमती वोट डालना चाहिए.


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखबीर सिह ने कहा कि फिल्मों में अश्लीलता बंद होनी चाहिए. देश की प्रतिमा को ही फिल्मों में आने देना चाहिए, न कि पाकिस्तान से लाना चाहिए. जल्द ही उनकी एक धार्मिक फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनका बेटा लीड एक्टर है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म परिवार, समाज और राष्ट्र में अच्छे संदेश को समर्पित रहेगी.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 07MAR_LAKHBIR SINGH LAKKHA
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 7 मार्च।
गायक लखबीर सिंह लक्खा का ब्यान
सैनिकों पर पत्थर मारने वाले को पत्थर पर पटक-पटक कर मारना चाहिए
जाति-पाति और धर्म की खाई देश को फिर बना देगी गुलाम : लक्शा
देश का राजा मजबूत होगा तभी मजबूत फैसले ले सकेगा। : लक्खा
    जाने माने भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि जाति-पाति और धर्म की खाई देश को फिर से गुलाम बना देगी, हमे जाति धर्म से ऊपर उठना चाहिए। लक्शा ने कहा कि सैनिकों के मामले राजनीति नही होनी चाहिए। प्रधानमंत्री राजा होता है और देश का मजबूत होगा, तभी मजबूत फैसला ले सकेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए है, जो बिल्कुल सही काम है। उन्होंने कहा कि यदि ओच्छी राजनीति बंद नही होगी तो देश फिर से गुलामी की कगार पर पर पहुंच जाएगा। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि मतदाताओं को जाति-धर्म से ऊपर से उठकर राष्ट्रहित में अपना कीमती वोट डालना चाहिए। वही लक्खा ने सैनिकों पर  पत्थरबाजी मामले में कहा कि सैनिकों पर पत्थर मारने वालों को पत्थर पर पटक-पटक कर मार देना चाहिए। वे बीती देर रात भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले भिवानी के दादरी गेट स्थित लेखक राजपाल शर्मा के घर पहुंचे थे। 
    बता दें कि लेखक रहे स्व. राजपाल शर्मा गायक लखबीर सिंह लक्खा के घनिष्ट मित्रों में एक रहे है। उनके निधन के बाद लक्खा जब भी हरियाणा में कही पर आते हैं तो अपने दोस्त के परिवार का हालचाल जानने के लिए उनके घर जरूर पहुंचते हैं। भिवानी में लक्खा ने अपने मित्र के परिवार के साथ मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस मौके पर लखबीर सिंह ने कहा कि राजपाल शर्मा की लेखनी का कोई जवाब नही था। उनके भजनों ने श्याम जगत में एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि राजपाल शर्मा द्वारा लिखे हुए विशेष भजन मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे ने देश में ही नही, बल्की विदेशों में भी एक अलग पहचान दिलवाई है। 
    इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखबीर सिह ने कहा कि फिल्मों में अश्लीलता बंद होनी चाहिए। देश की प्रतिमा को ही फिल्मों में आने देना चाहिए, न कि पाकिस्तान से लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी एक धार्मिक फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनका बेटा लीड एक्टर है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म परिवार, समाज और राष्ट्र में अच्छे संदेश को समर्पित रहेगी। 

Last Updated : Mar 7, 2019, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.