भिवानी:जिले के लोहारू क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लक्खा ने कहा जाति-पाति और धर्म की खाई देश को फिर से गुलाम बना देगी, हमे जाति धर्म से ऊपर उठना चाहिए. सैनिकों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. सैनिकों पर पत्थर मारने वालों को पत्थर पर पटक-पटक कर मार देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर ओच्छी राजनीति बंद नही होगी तो देश फिर से गुलामी की कगार पर पहुंच जाएगा. मतदाताओं को जाति-धर्म से ऊपर से उठकर राष्ट्रहित में अपना कीमती वोट डालना चाहिए.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखबीर सिह ने कहा कि फिल्मों में अश्लीलता बंद होनी चाहिए. देश की प्रतिमा को ही फिल्मों में आने देना चाहिए, न कि पाकिस्तान से लाना चाहिए. जल्द ही उनकी एक धार्मिक फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनका बेटा लीड एक्टर है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म परिवार, समाज और राष्ट्र में अच्छे संदेश को समर्पित रहेगी.