भिवानी: भिवानी में किसान महापंचायत का आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये पंचायत कृषि मंत्री जेपी दलाल की तरफ से किसानों को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किया जा रहा है. वहीं भीड़ कम होने के चलते यह पंचायत तय समय से देरी से शुरू होने का आसार है.
बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में किसानों से जुड़े नेताओं के अलावा कई खापों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसमें दलाल खाप के प्रतिनिधि को विशेष तौर पर बुलाया गया है. ऐसे में राजनीतिक कसाय यह लगाए जा रहे हैं कि इसका इस पंचायत के माध्यम से कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के विरोधी मुहीम शुरू की जाएगी.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय, आज 'पगड़ी संभाल' दिवस
गौरतलब है कि कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल द्वारा किसानों की धरने के दौरान मृत्यु होने को लेकर टिप्पणी की गई थी कि किसान अपनी मर्जी से मरे हैं. जिस पर विभिन्न किसान संगठनों ने विरोध जताया था.
ये भी पढ़िए: चढूनी की किसानों से अपील- फसल बच्चों की तरह पाली है, इसे बर्बाद ना करें