ETV Bharat / state

BJP पर किरण चौधरी का वार, कहा- यहां कैंडिडेट नहीं हैं मोदी, प्रत्याशी की परफॉरमेंस देखेगी जनता

श्रुति चौधरी के लिए प्रचार करने किरण चौधरी लोहारू पहुंची. जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस की जीत के बाद विकास कार्य करने का भी वादा किया.

बीजेपी पर बरसी किरण चौधरी
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 7:57 PM IST

भिवानी: अपनी बेटी और भिवनी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के लिए वोट मांगने किरण चौधरी लोहारू पहुंचीं. जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा कर लोगों से श्रुति को वोट देने की अपील की.

BJP पर किरण चौधरी का वार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सच्चाई ये है कि बीजेपी के पास काम के नाम पर दिखाने के लिए कुछ नहीं है. यही वजह है कि मोदी के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. यहां कैंडिडेट मोदी नहीं हैं. जनता बेवकूफ नहीं है, इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने वाली है.
किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी ने अपने वक्त में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र का विकास किया और जीत मिलने के बाद भी श्रुति ऐसे ही विकास कार्य करती रहेगी.

भिवानी: अपनी बेटी और भिवनी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी के लिए वोट मांगने किरण चौधरी लोहारू पहुंचीं. जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा कर लोगों से श्रुति को वोट देने की अपील की.

BJP पर किरण चौधरी का वार

बीजेपी पर निशाना साधते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सच्चाई ये है कि बीजेपी के पास काम के नाम पर दिखाने के लिए कुछ नहीं है. यही वजह है कि मोदी के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. यहां कैंडिडेट मोदी नहीं हैं. जनता बेवकूफ नहीं है, इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने वाली है.
किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी ने अपने वक्त में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र का विकास किया और जीत मिलने के बाद भी श्रुति ऐसे ही विकास कार्य करती रहेगी.

Intro:लोहारू : सीएलपी लीडर किरण चौधरी का बयान, जनता सिखाऐगी उनकी अनदेखी करने वाले जुमलेबाज नेताओं को सबक, कहा भाजपा के पास दिखाने को कोई भी कार्य नहीं, झेप मिटाने के लिए ले रहे है मोदी का नाम, किरण का दावा कांग्रेस सभी लोकसभा सीटें जीतकर भाजपा को दिखाएगी आइना। किरण ने खुद को लायक नहीं बताने वाले सांसद को नहीं है वोट मांगने का अधिकार। Body:एंकर:- लोहारू : कांग्रेस विधायक की नेता किरण चौधरी ने आज भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार श्रुति चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और उनके पक्ष में मतदान की अपील की। कांगे्रस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने कहा कि दूसरों को नसीहत देने वाली भाजपा की हालत तो यह हो गई है कि उनके पास वोट मांगने के लिए और बताने को कोई विकास कार्य तक नहीं है। उनके उम्मीदवारों और सरकार से लोग नाराज हैं। इसलिए वे अब मोदी का गुणगान करके उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं। गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए किरण ने कहा कि भाजपा ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में केवल भाईचारे को खराब किया है। जिसकी वजह से अब उन्हें माफी मांगनी पड़ रही है अगर समय रहते प्रदेश का विकास किया होता तो आज इस तरह से प्रधानमंत्री के नाम वोट नहीं मांगने पड़ते।
वी/ओ 1:- उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के दस नामी घरानों की ढाई लाख करोड़ रुपये की देनदारी माफ कर दी, लेकिन इनसे गरीबों व किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को जनता ने मौका दिया तो फिर से कर्जा माफ करेंगे अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। पुरानी पेंशन नीति को बहाल करके कर्मचारी हितों में फैसले लिए जाऐंगे। गरीब आदमी को सलाना 72 हजार रूपए देने काम भी कांग्रेस सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वायदे व झूठा देश भक्ति का नारा देकर लोगोंं को गुमराह कर रही है जबकि देश की आजादी व आज तक इस पार्टी का देशभक्ति से कोई लेना देना नहीं रहा। असली राष्ट्रभक्ति तो अपनी जनता के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना, गरीबी दूर करना, सबको सस्ती स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना, मुफ्त शिक्षा देना, बेरोजगारी दूर करना, भ्रष्टाचार दूर करने में है।
वी/ओ 2:- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में किए किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया और अब वे भी अपनी झेप मिटाने के लिए कभी सेना के नाम पर कभी नोटंकी करके वोट मांग रहे हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ प्रत्याशी जो पिछले तीन वर्षों से कहते आ रहे हैं कि वे अपना दायित्व पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं अब मोदी व भारत पाकिस्तान का नाम लेकर लोगोंं से वोट मांग रहे हैं। अगर उनमें थोड़ी भी गैरत है तो वे झूठ बोलना बंद करके पांच वर्षो में अपने कार्यों को बताऐं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे झूठे व जुमलेबाज नेताओं को सबक सिखाऐगी।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30 APRIL_KIRAN CHOUDHARY-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30 APRIL_KIRAN CHOUDHARY-वी1- लोहारू हलके के में पहुंचते हुए किरण चौधरी के स्वागत व संबोधन के अलग-अलग शॉटस।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29 APRIL_AJAY CHOTALA-बी2:- सीएलपी लीडर किरण चौधरी से बातचीत
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 30 APRIL_KIRAN CHOUDHARY-वी2- धर्मबीर सिंह भाजपा प्रत्याशी भिवानी-महेन्द्रगढ का संबोधन।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29 APRIL_AJAY CHOTALA-बी3:- सीएलपी लीडर किरण चौधरी से बातचीत


                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         
Conclusion:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में किए किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया और अब वे भी अपनी झेप मिटाने के लिए कभी सेना के नाम पर कभी नोटंकी करके वोट मांग रहे हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ प्रत्याशी जो पिछले तीन वर्षों से कहते आ रहे हैं कि वे अपना दायित्व पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं अब मोदी व भारत पाकिस्तान का नाम लेकर लोगोंं से वोट मांग रहे हैं। अगर उनमें थोड़ी भी गैरत है तो वे झूठ बोलना बंद करके पांच वर्षो में अपने कार्यों को बताऐं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे झूठे व जुमलेबाज नेताओं को सबक सिखाऐगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.