भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि रबी की फसलों का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडियों के माध्यम से खरीदा जाएगा. प्रदेश में बाजरे, मूंग और रबि की फसलों की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा शुरू की जा चुकी है.
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बाजरे पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रुपये और मूंग पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 7100 रुपये दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरसों की खरीद पूरे प्रदेश में की गई थी उसी तर्ज पर रबि की फसलों की खरीद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी. किसानों को परेशानी ना हो इसलिए उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण के बाद क्रमवार रूप से मंडियों में बुलाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
ये भी पढ़िए: गांधी जयंती स्पेशल: चंडीगढ़ के कलाकार ने नमक से बनाया बापू का 25 फुट लंबा पोट्रेट
इसके आगे कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बाहरी राज्यों के किसानों की धान को भी खरीदेगी. इसके लिए 5 अक्टूबर के बाद खरीद प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने ये भी साफ किया कि सबसे पहले हरियाणा के किसानों की फसल खरीदी जाएगी, उसके बाद अन्य राज्यों की फसलों को खरीदा जाएगा.