ETV Bharat / state

'रबी की खराब हुई फसल के लिए 4 जिलों के किसानों को मिलेगा 30 करोड़ का मुआवजा' - जेपी दलाल रबी फसल मुआवजा

भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि रोहतक, महेंद्रगढ़, यमुनानगर और भिवानी के किसानों को करीब 30 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फसलों के खराबी हेतु सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है.

jp dalal said that Farmers of 4 districts will get 30 crore compensation
jp dalal said that Farmers of 4 districts will get 30 crore compensation
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:10 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रबी फसल की सही खरीद को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रबी फसलों में हुए खराबी हेतु किसानों के लिए 30 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक की मुआवजा राशि को स्वीकृति प्रदान की है.

किस जिले के किसानों को कितना मुआवजा?

कृषि मंत्री ने बताया की सरकार द्वारा जारी की गई मुआवजा राशि में सबसे अधिक भिवानी जिला के किसानों के लिए है.

  • भिवानी के लिए 14 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपये की मुआवजा राशि
  • रोहतक जिले के किसानों के लिए 7 करोड़ 28 लाख 49 हजार रुपये
  • महेंद्रगढ़ जिले के लिए 7 करोड़ 56 लाख 18 हजार रुपये
  • यमुनानगर के किसानों के लिए 88 लाख 67 हजार रुपये की मुआवजा राशि को स्वीकृति दी गई है.

उन्होंने बताया कि खराबा की वजह से किसानों की गेहूं और सरसो की फसलें प्रभावित हुई थी. राज्य सरकार द्वारा खराबा से प्रभावित हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई गई है, जिसके आधार पर ये मुआवजा राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि खराबे के कारण भिवानी जिला के उपमंडल लोहारू और तोशाम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवो के किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी.

जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की प्रगति एवं खुशहाली के लिए वचनबद्ध है. सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किए जा रहे हैं. सरकार की सोच वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की है.

ये भी पढ़ें- कैथल: पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर डीजल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, लिए गए सैंपल

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किसानों की भलाई के लिए कारगर कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को लेकर किसानों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को टिड्डी दल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण और पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रबी फसल की सही खरीद को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रबी फसलों में हुए खराबी हेतु किसानों के लिए 30 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक की मुआवजा राशि को स्वीकृति प्रदान की है.

किस जिले के किसानों को कितना मुआवजा?

कृषि मंत्री ने बताया की सरकार द्वारा जारी की गई मुआवजा राशि में सबसे अधिक भिवानी जिला के किसानों के लिए है.

  • भिवानी के लिए 14 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपये की मुआवजा राशि
  • रोहतक जिले के किसानों के लिए 7 करोड़ 28 लाख 49 हजार रुपये
  • महेंद्रगढ़ जिले के लिए 7 करोड़ 56 लाख 18 हजार रुपये
  • यमुनानगर के किसानों के लिए 88 लाख 67 हजार रुपये की मुआवजा राशि को स्वीकृति दी गई है.

उन्होंने बताया कि खराबा की वजह से किसानों की गेहूं और सरसो की फसलें प्रभावित हुई थी. राज्य सरकार द्वारा खराबा से प्रभावित हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई गई है, जिसके आधार पर ये मुआवजा राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि खराबे के कारण भिवानी जिला के उपमंडल लोहारू और तोशाम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवो के किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी.

जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की प्रगति एवं खुशहाली के लिए वचनबद्ध है. सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किए जा रहे हैं. सरकार की सोच वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की है.

ये भी पढ़ें- कैथल: पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर डीजल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, लिए गए सैंपल

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किसानों की भलाई के लिए कारगर कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को लेकर किसानों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को टिड्डी दल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.